कलाई पर राखी बांध कर सिटी पुलिस ने दिया संदेश
हावड़ा. राखी बंधन के पावन अवसर पर हावड़ा सिटी पुलिस की ओर से सेफ ड्राइव, सेव लाइफ कार्यक्रम के तहत राहगीरों के हाथों में राखी बांध कर उन्हें हेलमेट पहनने का संदेश दिया गया. खुद कमिश्नर देवेंद्र प्रकाश सिंह, डीसी सुमित कुमार, एसीपी स्वाति भंगालिया ने लोगों की कलाइयों में राखी बांधी व बाइक चलाने […]
हावड़ा. राखी बंधन के पावन अवसर पर हावड़ा सिटी पुलिस की ओर से सेफ ड्राइव, सेव लाइफ कार्यक्रम के तहत राहगीरों के हाथों में राखी बांध कर उन्हें हेलमेट पहनने का संदेश दिया गया. खुद कमिश्नर देवेंद्र प्रकाश सिंह, डीसी सुमित कुमार, एसीपी स्वाति भंगालिया ने लोगों की कलाइयों में राखी बांधी व बाइक चलाने के दौरान हेलमेट पहनने का सलाह भी दिया.
सिटी पुलिस की ओर से हावड़ा स्टेशन के पास जीआर रोड पर एक कैंप लगायी गयी थी. इस कैंप में कमिश्नर सहित तमाम पुलिस अधिकारी पहुंचे थे. वहां से गुजर रहे लोगों की भीड़ जुटी. पुलिस अधिकारियों के अलावा सिविक पुलिस कर्मियों ने भी राखी बांधी व मिठाइयां भी बांटी. रक्षा बंधन के जरिये पुलिस ने लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग का संदेश देने का जो प्रयास किया, उसे लोगों ने खूब सराहा.
वार्ड नंबर 10 में आयोजित रक्षा बंधन कार्यक्रम में मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला पहुंचे. यहां दो नंबर बोरो की चेयरमैन मंजीत रफेल ने उन्हें राखी बांध कर रक्षा बंधन की बधाई दी. वार्ड 14 की पार्षद लक्खी साहनी ने भी मंत्री शुक्ला के हाथों राखी बांधी व मिठाई भी खिलायी. मेयर डाॅक्टर रथीन चक्रवर्ती, मंत्री अरूप राय ने भी बच्चों व महिला पार्षदों से राखी बंधवायी व उन्हें शुभकामनाएं दी. वार्ड नंबर 17 तृणमूल कांग्रेस कमेटी की ओर से फांसीतल्ला मोड़ पर राखी बंधन कार्यक्रम आयोजित की गयी. युवा नेता सचिन जायसवाल के नेतृत्व में यह कार्यक्रम हुआ. वार्ड नंबर 65 के महिला तृणमूल कांग्रेस ने पार्षद देव किशोर पाठक को राखी बांधी. इस मौके पर वार्ड 63 की पार्षद शोभा देवी मौर्या, रामदास मौर्या, विमल किशोर पाठक, राजेंद्र यादव सहित अन्य उपस्थित थे.
उधर, पूर्व मेदिनीपुर जिला पुलिस की ओर से कई इलाकों में पुलिस की ओर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया. दीघा में पर्यटकों समेत राहगीरों की कलाई पर पुलिस कर्मियों ने राखी बांधी. इतना ही नहीं दीघा में मौजूद दो अस्पतालों के मरीजों को भी राखी बांधी गयी. दीघा में राखी का त्योहार दीघा थाना के प्रभारी वासुकीनाथ बनर्जी के नेतृत्व में मनाया गया. पूर्व मेदिनीपुर जिला पुलिस की पहल पर महिषादल थाना, महिषादल पंचायत समिति और महिषादल प्रेस कॉर्नर की ओर से रक्षाबंधन त्योहार मनाने के साथ ही फुटबाॅल मैच का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन पुलिस अधिकारी तन्मय मुखर्जी ने किया. सड़क से गुजरनेवाले राहगीरों को राखी बांधी गयी.
इस मौके पर महिषादल पंचायत समिति की अध्यक्ष सिउली दास, उपाध्यक्ष तिलक चक्रवर्ती, सुब्रत चक्रवर्ती, सुजीत भौमिक सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे. महिषादल में पुलिस कर्मियों और पत्रकारों के बीच हुए फुटबॉल मैच में पुलिस कर्मियों ने 2-0 से जीत हासिल की.