विश्व की प्रथम महिला पर्वतारोही संतोष यादव ने किया हेरिटेज का दाैरा

कोलकाता. हेरिटेज एकेडमी के छात्रों व फैकल्टी सदस्यों के लिए शुक्रवार का दिन काफी खास व उत्साहजनक रहा. एकेडमी के कैंपस में विश्व की प्रथम महिला पर्वतारोही पद्मश्री संतोष यादव ने दाैरा किया. उन्होंने छात्रों व शिक्षकों से यहां काफी बातचीत की. श्रीमती यादव विश्व में पहली ऐसी महिला हैं, जो दो बार माउंट एवरेस्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2016 7:10 AM

कोलकाता. हेरिटेज एकेडमी के छात्रों व फैकल्टी सदस्यों के लिए शुक्रवार का दिन काफी खास व उत्साहजनक रहा. एकेडमी के कैंपस में विश्व की प्रथम महिला पर्वतारोही पद्मश्री संतोष यादव ने दाैरा किया. उन्होंने छात्रों व शिक्षकों से यहां काफी बातचीत की. श्रीमती यादव विश्व में पहली ऐसी महिला हैं, जो दो बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ चुकी हैं.

हेरिटेज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सीइओ प्रदीप अग्रवाल ने उनका अभिनंदन किया. माैके पर हेरिटेज स्कूल व कल्याण भारती ट्रस्ट के अन्य गणमान्य सदस्य भी उपस्थित रहे. श्रीमती यादव ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास के लिए यह जरूरी है कि स्वास्थ्य व पर्यावरण को बेहतर रखा जाये. ये दोनों क्षेत्र काफी महत्वपूर्ण हैं. इसी पर आर्थिक व सामाजिक विकास की दिशा निर्भर है.

उन्होंने छात्रों व शिक्षकों को ईको-फ्रेंडली परिवेश का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि पर्यावरण अच्छा होगा, तो स्वास्थ्य ठीक व सुरक्षित रहेगा. दूषित पर्यावरण से स्वस्थ समाज नहीं बन सकता है. भारतीय संस्कृति के काफी करीब रही इस र्पवतारोही का मानना है कि बच्चों के विकास में मां की महत्वपूर्ण भूमिका है. साथ ही बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में शिक्षकों की भूमिका को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. यहां 100 से ज्यादा छात्रों, शिक्षकों व फैकल्टी सदस्यों ने उनके साथ बातचीत की एवं उनके जीवन के अनुभवों का लाभ उठाया.

Next Article

Exit mobile version