मानस ने तृणमूल के प्रस्ताव के समर्थन की अपील की

कोलकाता. कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक व लोक लेखा कमेटी (पीएसी) के चेयरमैन डॉ मानस रंजन भुईंया ने केंद्र सरकार की अवहेलना के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा विधानसभा में लाये जाने वाले प्रस्ताव का समर्थन करने की अपील की. इस बाबत डॉ भुईंया ने कांग्रेस विधायक दल के नेता अब्दुल मन्नान को पत्र लिखा है. पत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2016 7:12 AM
कोलकाता. कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक व लोक लेखा कमेटी (पीएसी) के चेयरमैन डॉ मानस रंजन भुईंया ने केंद्र सरकार की अवहेलना के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा विधानसभा में लाये जाने वाले प्रस्ताव का समर्थन करने की अपील की. इस बाबत डॉ भुईंया ने कांग्रेस विधायक दल के नेता अब्दुल मन्नान को पत्र लिखा है. पत्र में डॉ भुईंया ने लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा भारत को कांग्रेस मुक्त करने के एजेंडे पर काम कर रहे हैं.

इस बाबत उन लोगों ने यूपीए (एक) व यूपीए (दो) सरकार द्वारा शुरू की गयी कई फ्लैगशिप परियोजनाओं के नाम बदल चुके हैं. पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी व राजीव गांधी के नाम की परियोजनाओं को बदल कर आरएसएस व भाजपा के नेताओं अटल बिहारी वाजपेयी सहित अन्य भाजपा नेताओं के नाम पर कर दिया गया है. इसका उद्देश्य इतिहास से छेड़छाड़ करना है. इसके साथ ही केंद्र सरकार ने इन परियोजनाओं से केंद्रीय मदद भी घटा दी है या वापस ले लिया है.

कुल 26 परियोजनाओं में से केवल अब 11 परियोजनाएं ही चल रही हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी द्वारा केंद्र सरकार की अवहेलना के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव लाने की बात कही गयी है. बृहत्तर हित के लिए वह कांग्रेस विधायक दल से आग्रह करते हैं कि सरकार के इस प्रस्ताव का समर्थन करे. दूसरी ओर, पीएसी के बैठक में शुक्रवार को वाम मोरचा के विधायक शामिल हुए, लेकिन कांग्रेस के विधायक आज भी अनुपस्थित रहे.

डॉ भुइयां ने कहा कि पीएसी एक मनोनीत नहीं, वरन निर्वाचित संस्था है तथा इसका सभी को सम्मान करना चाहिए. वह कांग्रेस विधायक सदस्यों से अपील करते हैं कि वे पीएसी की बैठक में शामिल हों.

Next Article

Exit mobile version