मोदी सरकार पर ममता का हमला, बोलीं – इमरजेंसी से भी बदतर, केंद्र के पास हो सिर्फ 4 मंत्रालय
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए आज आरोप लगाया कि केंद्र सरकार देश में संघीय ढांचे को ध्वस्त कर रही है और वह इस मुद्दे पर राष्ट्रपति की राय मांगेगी.ममता बनर्जी ने कहा है कि मौजूदा हालात इमरजेंसी से भी बदतर है. उन्होंने मोदी […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए आज आरोप लगाया कि केंद्र सरकार देश में संघीय ढांचे को ध्वस्त कर रही है और वह इस मुद्दे पर राष्ट्रपति की राय मांगेगी.ममता बनर्जी ने कहा है कि मौजूदा हालात इमरजेंसी से भी बदतर है. उन्होंने मोदी सरकार की कश्मीर पॉलिसी के भी विफल होने की बात कही है. उन्होंने वित्तमंत्री अरुण जेटली के दो दिन पहले के नेताजी के ट्वीट का भी उल्लेख किया, जिसमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस की डेथ एनिवरसरी होने की बात कही गयी. ममता ने सवाल उठाया कि यह चूक थी या प्लान एक्शन था. ममता बनर्जी ने कहा है कि तमिलनाडु सरकार ने भी कई मुद्दों पर केंद्र से गंभीर असहमति जाहिर की है. उन्होंने कहा कि वे विपक्षी पार्टियों द्वारा शासित राज्यों से बात करेंगी और हम सब मिल कर मोदी सरकार द्वारा संघीय ढांचे पर किये जा रहे हमले के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि राज्यों की सोच को यह सरकार ध्वस्त कर रही है.