12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजीव गांधी के बयान को ट्वीट कर फंसी कांग्रेस

कोलकाता: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 72वीं जयंती पर शनिवार को पश्चिम बंगाल कांग्रेस द्वारा कथित रूप से एक बेहद विवादित ट्वीट किया गया. ट्वीट में कहा गया है, ‘जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है, तो धरती हिलती है. भारत रत्न राजीव गांधी.’ वैसे बाद में प्रदेश कांग्रेस ने इस ट्वीट को हटा दिया. राजीव […]

कोलकाता: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 72वीं जयंती पर शनिवार को पश्चिम बंगाल कांग्रेस द्वारा कथित रूप से एक बेहद विवादित ट्वीट किया गया. ट्वीट में कहा गया है, ‘जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है, तो धरती हिलती है. भारत रत्न राजीव गांधी.’ वैसे बाद में प्रदेश कांग्रेस ने इस ट्वीट को हटा दिया. राजीव गांधी ने यह टिप्पणी वर्ष 1984 में अपनी मां एवं तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद भड़के सिख विरोधी दंगों के दौरान की थी.

इसके बाद भाजपा के सांसद एवं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट का स्क्रीन शॉट अपने अकाउंट पर साझा करते हुए कहा, ‘हम सब राजीव गांधी जी को याद करते हैं, जो भारत के प्रिय पूर्व प्रधानमंत्री थे. लेकिन, पश्चिम बंगाल कांग्रेस को इस तरह का ट्वीट पोस्ट नहीं करना चाहिए.’ वहीं, प्रदेश कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर इस ट्वीट के संबंध में जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी से संपर्क किया गया, तो तो उन्होंने दावा किया, यह ट्वीट हमारे ट्विटर हैंडल को संभालनेवाले पार्टी के किसी व्यक्ति ने पोस्ट नहीं किया.

किसी ने आधिकारिक ट्विटर हैंक कर लिया और यह ट्वीट पोस्ट कर दिया. यह राजीव गांधी एवं कांग्रेस को बदनाम करने के इरादे से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम ऐसे प्रयासों की निंदा करते हैं. हमने अपना एकाउंट हैक किये जाने के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.


इधर, सिख दंगों के पीड़ितों का प्रतिनिधित्व करनेवाले ‘आप’ नेता एचएस फुलका ने ट्वीट किया, ’एक प्रधानमंत्री जो हजारों निर्दोष नागरिकों की हत्या को न्यायोचित ठहराता है, वह भारत रत्न के काबिल नहीं है. राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लिया जाये. सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें