profilePicture

हावड़ा से रंगदार गिरफ्तार

कसबा के व्यापारी से 10 व अलीपुर में चिकित्सक से मांगा था 55 लाख कोलकाता : महानगर के प्रतिष्ठित लोगों को धमकी भरा फोन कर लाखों रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में कसबा थाना की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम सावन सिकदर (20) है. पुलिस ने उसे हावड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2016 7:25 AM
कसबा के व्यापारी से 10 व अलीपुर में चिकित्सक से मांगा था 55 लाख
कोलकाता : महानगर के प्रतिष्ठित लोगों को धमकी भरा फोन कर लाखों रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में कसबा थाना की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम सावन सिकदर (20) है.
पुलिस ने उसे हावड़ा के बेंतरा इलाके से शनिवार देर रात दो बजे पकड़ा. सावन पर कसबा इलाके में एक व्यापारी से 10 लाख और अलीपुर में एक चिकित्सक से 55 लाख रुपये मांगने का आरोप है. दोनों मामलों में स्थानीय थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
रविवार को अलीपुर कोर्ट की विशेष अदालत में पेश करने पर चेतावनी देकर उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया. मामले को सुलझाने में कसबा थाना के प्रभारी व विभागीय डीसी के नेतृत्व में बनी टीम की भूमिका सराहनीय रही. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कसबा निवासी एक व्यापारी के मोबाइल पर 17 अगस्त को मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि बेटे को जिंदा देखना चाहते हो तो मेरे चार आदमी तुम्हारे पास जायेंगे. उनमें से एक को 10 लाख रुपये दे देना. अन्य तीन आदमी तुम्हारी हरकतों पर निगरानी रखेंगे. इस मैसेज के बाद व्यापारी ने कसबा थाना शिकायत दर्ज करायी.
जांच में मामला सामने आया
पुलिस ने बताया कि जिस मोबाइल नंबर से एसएमएस भेजा गया था उसकी जांच करने पर पता चला कि उसी नंबर से 16 अगस्त की रात को अलीपुर इलाके के एक चिकित्सक को भी मैसेज भेजा गया है. डॉक्टर से 55 लाख रुपये मांगा गया था. उस मैसेज में लिखा गया था कि तुम्हारे दो बेटे बेंगलुरु में हैं. दोनों को सलामत देखना चाहते हो तो 55 लाख रुपये मेरा आदमियों को दे देना. चिकित्सक ने भी अलीपुर थाना में शिकायत दर्ज करायी है.
एसटीएफ ने भी शुरू की जांच
महानगर के दो प्रतिष्ठित लोगों को धमकी भरा मैसेज भेजकर रुपये मांगने की शिकायत के बाद लालबाजार से स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और कसबा थाना की टीम ने विभागीय डीसी व ओसी के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम बनाकर जांच शुरू की. पता चला कि मैसेज भेजने के बाद से फोन बंद है. सिम दूसरे के नाम पर था. जांच में पता चला कि उस नंबर से एक टैक्सी बुक की गयी थी. लिहाजा पुलिस ने उस ड्राइवर का पता लगाया और उसकी मदद ली.
चालक की मदद से पकड़ा गया
टैक्सी चालक ने पुलिस बताया कि युवक ने अपनी मां व बहन के लिए कैब बुक की थी. इसके बाद ही युवक के घर का पता चला. शनिवार देर रात को आरोपी को उसके घर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
बदला लेने के लिए करता था एसएमएस
प्राथमिक पूछताछ में आरोपी सावन ने बताया कि दोस्त के जरिये उसकी मुलाकात कसबा के व्यापारी से हुई थी. उसकी व्यवसायी से कहासुनी हो गयी थी. उसे परेशान करने के लिए धमकी भरा मैसेज भेजता था. अलीपुर के जिस डॉक्टर को उसने धमकाया था वह उसकी प्रेमिका का इलाज करता था. यह उसे पसंद नहीं था. इस कारण उसने डॉक्टर को परेशान किया.

Next Article

Exit mobile version