आंदोलन बिना मजबूत नहीं हो सकती माकपा : सूर्यकांत
कोलकाता : जनहित मुद्दों पर आंदोलन किये बिना माकपा सांगठनिक तौर पर मजबूत नहीं हो सकती है. जनहित को लेकर वामपंथियों को आंदोलन जारी रखना होगा. ये बातें माकपा राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने कही. उन्होंने केंद्रीय ट्रेड यूनियन और फेडरेशन समूह द्वारा दो सितंबर को बुलायी गयी हड़ताल को सफल बनाने की अपील […]
कोलकाता : जनहित मुद्दों पर आंदोलन किये बिना माकपा सांगठनिक तौर पर मजबूत नहीं हो सकती है. जनहित को लेकर वामपंथियों को आंदोलन जारी रखना होगा. ये बातें माकपा राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने कही. उन्होंने केंद्रीय ट्रेड यूनियन और फेडरेशन समूह द्वारा दो सितंबर को बुलायी गयी हड़ताल को सफल बनाने की अपील की. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा केंद्र सरकार पर देश के संघीय ढांचे को ध्वस्त करने के बयान की आलोचना करते हुए मिश्रा ने कहा कि विगत कुछ वर्ष पहले तृणमूल भी केंद्र सरकार का हिस्सा थी. संघीय ढांचा को बचाने के लिये तृणमूल द्वारा तब तत्परता क्यों नहीं दिखायी गयी.
सीबीआइ अधिकारियों से मिलेंगे माकपा व कांग्रेस के नेता
सारधा चिटफंड कांड को लेकर सीबीआइ अधिकारियों से माकपा और कांग्रेस के नेता जल्द मुलाकात करेंगे. यह जानकारी कांग्रेस नेता सह पार्षद प्रकाश उपाध्याय ने दी. एक सप्ताह के अंदर एक प्रतिनिधिमंडल सीबीआइ अधिकारियों से मिलेगा.
इनमें विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान, वाम परिषदीय दल के नेता सुजन चक्रवर्ती भी होंगे. सारधा कांड की जांच अौर डायमंड हार्बर इलाके में ट्रेड लाइसेंस जारी किये जाने में बरती गयी अनियमितता को सीबीआइ अधिकारियों के समक्ष रखा जायेगा.