राष्ट्रपति का तीन दिवसीय दौरा आज से
कोलकाता : ष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को महानगर पहुंचेंगे. 22-24 अगस्त के अपने इस दौरे में राष्ट्रपति विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. श्री मुखर्जी सोमवार को महानगर में सीआइआइ के एक सम्मेलन का उदघाटन करेंगे. उसी दिन वह डाॅ प्रशांत बनर्जी होमियोपैथिक रिसर्च फाउंडेशन के एक कार्यक्रम में भी […]
कोलकाता : ष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को महानगर पहुंचेंगे. 22-24 अगस्त के अपने इस दौरे में राष्ट्रपति विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. श्री मुखर्जी सोमवार को महानगर में सीआइआइ के एक सम्मेलन का उदघाटन करेंगे.
उसी दिन वह डाॅ प्रशांत बनर्जी होमियोपैथिक रिसर्च फाउंडेशन के एक कार्यक्रम में भी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. 23 अगस्त को राष्ट्रपति महानगर में आकाशवाणी की मैत्री परिसेवा का उदघाटन करेंगे. इसके बाद वह बंगीय साहित्य परिषद की 125वीं वर्षगांठ समारोह में भाग लेंगे.
मंगलवार को ही वह भारत चेंबर ऑफ कॉमर्स की नयी इमारत का उदघाटन भी करेंगे आैर उसी दिन बंधन बैंक के पहले स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. दौरे के आखिरी दिन अर्थात 24 अगस्त को राष्ट्रपति मुर्शिदाबाद के जंगीपुर में एक मेगा फूड पार्क का उदघाटन करेंगे. नयी दिल्ली लौटने से पहले वह मुर्शिदाबाद स्थित मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट के दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगे.