चार रुपये तक बढ़ेंगे पावरोटी के दाम
कोलकाता. पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों पर जल्द ही एक आैर मार पड़नेवाली है. राज्य में पावरोटी के दाम बढ़नेवाले हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार पावरोटी की कीमत में प्रति पाउंड चार रुपये तक की वृद्धि हो सकती है. कीमत में इजाफा अक्तूबर में दुर्गापूजा से पहले या बाद में […]
कोलकाता. पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों पर जल्द ही एक आैर मार पड़नेवाली है. राज्य में पावरोटी के दाम बढ़नेवाले हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पावरोटी की कीमत में प्रति पाउंड चार रुपये तक की वृद्धि हो सकती है. कीमत में इजाफा अक्तूबर में दुर्गापूजा से पहले या बाद में होगा. तृणमूल सांसद एवं ज्वांयट एक्शन कमेटी ऑफ वेस्ट बंगाल बेकर्स एसोसिएशन के सचिव इदरीस अली ने बताया कि पावरोटी एवं अन्य बेकरी उत्पाद के कच्चे मालों की कीमत में जिस तरह से वृद्धि हुई है, उसके बाद हमारे पास कीमत में वृद्धि के अलावा आैर कोई रास्ता नहीं रह गया है.
फलस्वरुप हम लोगों ने दुर्गापूजा से पहले या बाद में पावरोटी की कीमत में प्रति पाउंड चार रुपये इजाफा करने का फैसला किया है. राज्य में लगभग चार हजार बेकरी है. राज्य में आखिरी बार पावरोटी की कीमत में वृद्धि तीन वर्ष पहले सितंबर 2013 में हुई थी. वर्तमान में एक आम सलाइस ब्रेड प्रति पाउंड 18 रुपये में मिलता है.