22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो में चाकू दिखा कर महिला एंकर से लूट

कोलकाता. महानगर में एक ऑटो चालक पर एक महिला एंकर को हथियार दिखा कर उससे लूटपाट करने का मामला सामने आया है. यह घटना गिरीश पार्क इलाके में सीआइटी क्वार्टर के पास स्थित द्वारका नाथ टैगोर स्ट्रीट में रविवार रात लगभग 12.05 बजे घटी. पीड़ित महिला एंकर का नाम सुदीप्ता बनर्जी (30) है. उन्होंने गिरीश […]

कोलकाता. महानगर में एक ऑटो चालक पर एक महिला एंकर को हथियार दिखा कर उससे लूटपाट करने का मामला सामने आया है. यह घटना गिरीश पार्क इलाके में सीआइटी क्वार्टर के पास स्थित द्वारका नाथ टैगोर स्ट्रीट में रविवार रात लगभग 12.05 बजे घटी. पीड़ित महिला एंकर का नाम सुदीप्ता बनर्जी (30) है. उन्होंने गिरीश पार्क थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है.
पीड़ित महिला ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह एक प्रोफेसनल एंकर है. उनका घर हावड़ा के दशरथ घोष लेन में है. वह पार्क सर्कस सेवेन प्वाइंट क्रॉसिंग के पास एक इवेंट में एंकरिंग कर वहां से धर्मतल्ला आने के लिए ऑटो में सवार हुई थी. उस ऑटो में उसके साथ दो अन्य यात्री भी थे, एक चालक के पास व दूसरा उसके पास पीछे सीट पर बैठा था.

पीड़िता का आरोप है कि जब ऑटो चालक ऑटो को धर्मतल्ला लानेे के बजाय किसी अंदरूनी रूट से उसे गिरीश पार्क इलाके के सीआइटी क्वार्टर के पास ले गया, तो उसने चालक को वहीं रोका. इस पर चालक भड़क गया और ऑटो को वहीं रोक कर उसके साथ गाली-गलौज करने लगा. इसी बीच ऑटो से वह उतरा और जेब से धारदार चाकू निकाल कर उसके गले से 10 ग्राम की सोने की चेन व पांच हजार 500 रुपये नगक छीन लिया. इसके बाद उसका बैग भी छीन लिया.

बैग से दो एटीएम कार्ड, फोन व अन्य कीमती सामान लेकर वहां से ऑटो के साथ फरार हो गया. अॉटो में सवार दो अन्य यात्री भी उसके साथ मिले हुए थे. वह देर रात 12.30 बजे के करीब गिरीश पार्क थाने में पहुंची और थाने में तैनात पुलिसकर्मियों को इसकी जानकारी देकर ऑटो का नंबर (WB4806) देकर इसकी शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़िता के बयान के आधार पर पार्क सर्कस के पास सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की गयी, वहां ऑटो का एक सुराग मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें