कोलकाता पुलिस के 15 इंस्पेक्टरों का तबादला

शेक्सपीयर सरणी व जोड़ाबागान थाना में ओसी की पोस्टिंग कोलकाता. कोलकाता पुलिस के कुल 15 इंस्पेक्टरों का तबादला बुधवार को लालबाजार की तरफ से किया गया. नये तबादले की सूची के मुताबिक जोड़ाबागान थाना व शोक्सपीयर सरणी थाना में ओसी की पोस्टिंग की गयी है. काफी दिनों से दोनों थाना में ओसी का पद रिक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2016 2:52 AM
शेक्सपीयर सरणी व जोड़ाबागान थाना में ओसी की पोस्टिंग
कोलकाता. कोलकाता पुलिस के कुल 15 इंस्पेक्टरों का तबादला बुधवार को लालबाजार की तरफ से किया गया. नये तबादले की सूची के मुताबिक जोड़ाबागान थाना व शोक्सपीयर सरणी थाना में ओसी की पोस्टिंग की गयी है. काफी दिनों से दोनों थाना में ओसी का पद रिक्त था. इसके अलावा काशीपुर, फूलबागान समेत कई थानों में ओसी स्तर पर बदलाव किया गया है.
नाम कहां थे कहां गये
सुजीत चक्रवर्ती ओसी, पर्णश्री थाना ओसी, शेक्सपीयर सरणी थाना
देवाशीष चक्रवर्ती ओसी, नेताजीनगर थाना ओसी, स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ)
सुभाष अधिकारी ओसी, वाटगंज ओसी, नेताजी नगर थाना
पार्थ सारथी गंगोपाध्याय ओसी, फूलबागान एससीओ
दीपेन जोआद्दार एओसी, चितपुर ओसी, काशीपुर
सरल कुमार मित्रा ओसी, काशीपुर ओसी, जोड़ाबागान
सुजीत कुमार पाल ओसी, पास (सेंट्रल विभाग) स्पेशल ब्रांच (एसबी)
पियूष कुंडू ओसी, एससीओ ओसी, फूलबागान
मनोज कुमार झा एओसी, अलीपुर ओसी, पर्णश्री
वीरेंद्र नाथ झा स्पेशल टास्क फोर्स एओसी, चारू मार्केट
सोम्मो ठाकुर एओसी, चारू मार्केट एओसी, इंटाली
सौरभ भट्टाचार्य एससीओ ओसी, अलीपुर
सचीन मंडल डिटेक्टिव डिपार्टमेंट (डीडी) एओसी, चितपुर
सरोज पोहराज स्पेशल ब्रांच (एसबी) डीडी
सुधींद्र देव मन्ना डिटेक्टिव डिपार्टमेंट (डीडी) ओसी, पास (सेंट्रल विभाग)

Next Article

Exit mobile version