डब्ल्यूबीजेइइएम में जिलों के विद्यार्थियों ने बाजी मारी

कोलकाता. गुरुवार को डब्ल्यूबीजेईईएम (मेडिकल एंड डेंटल) के नतीजे घोषित किये गये. इस मौके पर डब्ल्यूबीजेईई बोर्ड के अध्यक्ष सजल सेनगुप्ता ने कहा कि अगले वर्ष से मेडिकल छात्रों को ऑल इंडिया लेवल पर नेशनल एलीजेबिलिटी एन्ट्रेंस टेस्ट देकर प्रवेश लेना होगा. डब्ल्यूबीजेईईएम के नतीजों में इस बार जिले के छात्रों ने बाजी मारी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2016 7:02 AM
कोलकाता. गुरुवार को डब्ल्यूबीजेईईएम (मेडिकल एंड डेंटल) के नतीजे घोषित किये गये. इस मौके पर डब्ल्यूबीजेईई बोर्ड के अध्यक्ष सजल सेनगुप्ता ने कहा कि अगले वर्ष से मेडिकल छात्रों को ऑल इंडिया लेवल पर नेशनल एलीजेबिलिटी एन्ट्रेंस टेस्ट देकर प्रवेश लेना होगा.
डब्ल्यूबीजेईईएम के नतीजों में इस बार जिले के छात्रों ने बाजी मारी है. मेडिकल के लिए इस वर्ष कुल 75, 862 छात्रों ने नामांकन भरा था. बंगाल के 17 मेडिकल कॉलेजों में इस बार एमबीबीएस की कुल 2,550 सीटें हैं. इनमें से 13 मेडिकल कॉलेज राज्य सरकार द्वारा संचालित हैं, शेष निजी हैं. राज्य में पांच डेंटल कॉलेज भी चल रहे हैं.
इस बार टॉप 10 में अधिकतर छात्र जिलों से हैं. राज्य में प्रथम स्थान श्री अरविंद इन्स्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन (सॉल्टलेक) के छात्र चंद्रचूड़ मंडल ने हासिल किया. जबकि दूसरे स्थान पर पल्स ऑफ गॉड (हिंदमोटर, हुगली) के छात्र अनुरूप मुखर्जी और तीसरे स्थान पर कलकत्ता ब्वाॅयज स्कूल के छात्र सप्तरिषि घोष रहे.