40 करोड़ की ठगी का आरोपी गिरफ्तार

नागालैंड पुलिस ने बेहला से किया गिरफ्तार ठगी की दर्जनों शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई असम, ओड़िशा, नागालैंड समेत छह राज्यों में की थी जालसाजी कोलकाता : छत पर इंटरनेट का टॉवर बैठाने के बदले महीने में अच्छी रकम दिलाने का प्रलोभन देकर 40 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में नागालैंड पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2016 7:04 AM
नागालैंड पुलिस ने बेहला से किया गिरफ्तार
ठगी की दर्जनों शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई
असम, ओड़िशा, नागालैंड समेत छह राज्यों में की थी जालसाजी
कोलकाता : छत पर इंटरनेट का टॉवर बैठाने के बदले महीने में अच्छी रकम दिलाने का प्रलोभन देकर 40 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में नागालैंड पुलिस ने बेहला से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी का नाम राजेश रंजन है. वह सॉल्टलेक का रहने वाला है. नागालैंड के वोखा जिला निवासी अस्मत जमीर ने उसके खिलाफ नागालैंड पुलिस के पास शिकायत दर्ज करायी थी. बेहला पुलिस की मदद से गुरुवार को राजेश पकड़ा गया है. उस पर आसाम, नागालैंड, ओडिशा समेत कुल छह राज्य के लोगों से तकरीबन 40 करोड़ रुपये ठगने का आरोप है.
स्थानीय कोर्ट में पेश कर नागालैंड पुलिस उसे शुक्रवार को अपने साथ नागालैंड के लिए रवाना होगी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उसने एक कंपनी खोली थी. बेहला में उसका दफ्तर था.
घर की छत पर इंटरनेट टॉवर लगाने के बदले चार हजार से 10 हजार रुपये तक महीना दिलाने का प्रलोभन विज्ञापन के जरिये देता था. उसके जाल में फंसने वाले से बतौर सिक्योरिटी मनी 40 हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट लेता था. रुपया देने के बावजूद टॉवर नहीं लगाने और महीने में रुपये की आमदनी नहीं होने के बाद इस कंपनी के खिलाफ नागालैंड में काफी शिकायतें दर्ज होने लगी. इसके बाद कार्रवाई करते हुए नागालैंड पुलिस ने बेहला थाने की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया.

Next Article

Exit mobile version