7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा में आयी बाढ़ में बहा बच्चा

29 गांवों में घुसा गंगा का पानी मालदा. मालदा जिले में बाढ़ की हालत गंभीर बनी हुई है. यहां बाढ़ के पानी में एक बच्चा बह गया. जिके 29 गांवों में गंगा का पानी घुस गया है. जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गंगा के पानी में एक विशाल क्षेत्र के डूब जाने […]

29 गांवों में घुसा गंगा का पानी
मालदा. मालदा जिले में बाढ़ की हालत गंभीर बनी हुई है. यहां बाढ़ के पानी में एक बच्चा बह गया. जिके 29 गांवों में गंगा का पानी घुस गया है. जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गंगा के पानी में एक विशाल क्षेत्र के डूब जाने के कारण कालियाचक प्रखंड में दो साल का एक बच्चा पानी में बह गया. इस इलाके में गंगा नदी खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही है.
अधिकारी ने बताया कि मानिकचक, वीरनगर, कृष्णपुर सहित कई ग्राम पंचायतों का बड़ा इलाका पानी में डूब गया है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनायी गयी दो सड़कों पर भी बाढ़ का पानी आ गया है जिससे यातायात प्रभावित हुआ है. अधिकारी ने बताया कि प्रशासन ने बाढ़ पीड़ितों के लिए ऊंचाई वाले स्थानों पर चार राहत शिविर बनाये हैं. उन्होंने बताया कि इलाके में हजारों लोग बाढ़ की चपेट में हैं. पानी में डूबे इलाके में लोगों की मदद और राहत सामग्रियों की आपूर्ति के लिए नौकाओं को काम पर लगाया गया है. राज्य सिंचाई विभाग की उच्चस्तरीय टीम इलाके का दौरा करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें