महानगर में मनी मदर टेरेसा जयंती

कोलकाता: मदर टेरेसा को संत घोषित किए जाने में 10 दिन बाकी है. शुक्रवार को उनकी 106वीं जयंती विशेष रूप से मनायी गयी. खास थैक्सगिविंग प्रार्थना का आयोजन किया गया. वेटिकन की ओर से मदर टेरेसा को औपचारिक रूप से चार सितंबर को संत घोषित किया जाना है. रोमन कैथोलिक नन की जयंती के अवसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2016 1:54 AM
कोलकाता: मदर टेरेसा को संत घोषित किए जाने में 10 दिन बाकी है. शुक्रवार को उनकी 106वीं जयंती विशेष रूप से मनायी गयी. खास थैक्सगिविंग प्रार्थना का आयोजन किया गया. वेटिकन की ओर से मदर टेरेसा को औपचारिक रूप से चार सितंबर को संत घोषित किया जाना है. रोमन कैथोलिक नन की जयंती के अवसर पर प्रदेशभर में मिशनरीज ऑफ चैरिटी के केंद्रों तथा सभी गिरजाघरों में प्रार्थनाओं का आयोजन हुआ.
मिशनरीज ने श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष प्रार्थना कार्ड बनाया है, उस पर लिखा है कि हम आपको (प्रभु यीशू) कोलकाता की महान टेरेसा के तोहफे के लिए धन्यवाद देते हैं, जिन्हें जुबली ईयर ऑफ मर्सी में संत घोषित किया जाएगा. सरकार द्वारा संचालित नंदन मल्टीप्लेक्स में मदर टेरेसा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन किया गया. अगले चार दिनों तक मदर टेरेसा से प्रेरित होकर बनायी गयी 23 सर्वोत्तम विदेशी और भारतीय फिल्में दिखायी जाएंगी. मिशनरीज ऑफ चैरिटी की सुपीरियर जनरल सिस्टर प्रेरणा ने कहा कि हम पूरे उत्साह के साथ मदर को संत घोषित किए जाने के समारोहों का इंतजार कर रहे हैं.

उधर, मदर टेरेसा की 106वीं जयंती पर ऑल इंडिया माइनॉरिटी फोरम एंड मदर टेरेसा मेमोरियल पीस कमेटी की ओर से मदर हाउस में सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान राज्य के सांसद इदरीश अली ने बताया कि मदर टेरेसा भारत के लिए गर्व है. उनके नाम पर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों व हॉस्पिटल का नाम रखना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version