मोटरसाइकिल रखने को लेकर युवक की हत्या
कोलकाता. मोटरसाइकिल रखने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की चाकू मार कर हत्या के आरोप में टीटागढ़ थाने की पुलिस ने उसके पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी का नाम सुखेन हाल्दर बताया गया है. मृतक का नाम प्रसेनजीत दत्त है. यह घटना टीटागढ़ थाना के बैरकपुर के शिवतल्ला इलाके की है. […]
कोलकाता. मोटरसाइकिल रखने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की चाकू मार कर हत्या के आरोप में टीटागढ़ थाने की पुलिस ने उसके पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी का नाम सुखेन हाल्दर बताया गया है. मृतक का नाम प्रसेनजीत दत्त है. यह घटना टीटागढ़ थाना के बैरकपुर के शिवतल्ला इलाके की है.
बताया जाता है कि प्रसेनजीत और उसके पड़ोसी सुखेन हाल्दर के परिवार के बीच प्राय: विवाद होता रहता था. गुरुवार को प्रसेनजीत के परिवार में एक कार्यक्रम था. प्रसेनजीत के मामा परिमल कुंडू ने गुरुवार रात अपनी मोटरसाइकिल सुखेन हाल्दर के घर के सामने रख दी. घटना को लेकर विवाद आरंभ हो गया.
अचानक सुखेन ने प्रसेनजीत के सीने में चाकू मार दिया. बीच-बचाव में आये परिमल कुंडू पर भी उसने हमला कर दिया. प्रसेनजीत को एक गैरसरकारी अस्पताल में ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.