रेस कोर्स से फरजी कांस्टेबल परीक्षार्थी गिरफ्तार
कोलकाता. मध्य कोलकाता के रेस कोर्स में आयोजित कोलकाता पुलिस के कांस्टेबल पद की परीक्षा देने के दौरान शक के आधार पर हेस्टिंग्स थाने की पुलिस ने एक फरजी परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी परीक्षार्थी का नाम सोमेन शेख (19) है. वह कालियागंज का रहनेवाला है. बर्दवान के केतुग्राम निवासी अपने भाई अखेरुल […]
कोलकाता. मध्य कोलकाता के रेस कोर्स में आयोजित कोलकाता पुलिस के कांस्टेबल पद की परीक्षा देने के दौरान शक के आधार पर हेस्टिंग्स थाने की पुलिस ने एक फरजी परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी परीक्षार्थी का नाम सोमेन शेख (19) है. वह कालियागंज का रहनेवाला है.
बर्दवान के केतुग्राम निवासी अपने भाई अखेरुल इसलाम के नाम पर वह रेस कोर्स में दौड़ की परीक्षा देने पहुंचा था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 1600 मीटर की इस दौड़ में वह काफी तेज गति से दौड़ रहा था.
इसी समय वहां मौजूद पुलिस कर्मियों व परीक्षकों को उसकी हरकतों पर संदेह हुआ. पूछताछ करने के बाद उसके पास मौजूद उसके कागजातों की जांच करने पर उसके फरर्जी परीक्षार्थी होने का खुलासा हुआ. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया जायेाग. पुलिस का कहना है कि प्राथमिक पूछताछ में उसने अपने भाई की जगह परीक्षा देने आने की बात भी स्वीकार कर ली है. उसने बताया कि उसका भाई यह दौड़ नहीं निकाल पाता, इस कारण वह दौड़ की परीक्षा पास करने यहां रेस कोर्स में आया था.