29 को विधानसभा में सत्याग्रह करेगी कांग्रेस वामो भी होगा मुखर

कोलकाता. विधानसभा के विशेष सत्र में सोमवार को डेंगू, केंद्रीय अवहेलना व राज्य के नाम परिवर्तन के मुद्दे पर चर्चा होगी, हालांकि विरोधी दलों की मांग को खारिज करने व विधानसभा के बाहर लोभ, धन व धमकी दिखा कर विरोधी दल के नेताओं व निर्वाचित संस्थाओं को तोड़ने के खिलाफ कांग्रेस 29 अगस्त को सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2016 1:57 AM
कोलकाता. विधानसभा के विशेष सत्र में सोमवार को डेंगू, केंद्रीय अवहेलना व राज्य के नाम परिवर्तन के मुद्दे पर चर्चा होगी, हालांकि विरोधी दलों की मांग को खारिज करने व विधानसभा के बाहर लोभ, धन व धमकी दिखा कर विरोधी दल के नेताओं व निर्वाचित संस्थाओं को तोड़ने के खिलाफ कांग्रेस 29 अगस्त को सुबह 10 बजे से 11 बजे तक विधानसभा में अंबेडकर की मूर्ति के समक्ष धरना देगी और सत्याग्रह करेगी.

विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने कहा कि राज्य में कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं. उन लोगों ने विधानसभा का सत्र बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन उनलोगों की मांग नहीं मांगी गयी. चुनाव में नहीं जीत पायी सीटों पर कब्जा जमाया जा रहा है. यह पूरी तरह से जनतंत्र विरोधी है. उन्होंने कहा कि मनमाने तरीके से राज्य के नाम परिवर्तन की बात कही जा रही है. इस संबंध में इतिहासविदों, बुद्धिजीवियों व आम लोगों की राय लेने की जरूरत है.

राज्य सरकार केंद्रीय अवहेलना पर श्वेत पत्र जारी करे. माकपा विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि सभी कुछ जल्दबाजी में किया रहा है तथा मनमाने ढंग से किया जा रहा है. राज्य के नाम परिवर्तन का मुद्दा भी कुछ ऐसा ही है. इसमें विचार विमर्श की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version