आरएसएस पश्चिम बंगाल का नाम बदलने के खिलाफ राज्य जागरूकता अभियान शुरू करेगा
कोलकाता : आरएसएस पश्चिम बंगाल का नाम बदलने के ममता बनर्जी सरकार के फैसले के खिलाफ राज्यव्यापीजागरूकताअभियान शुरू करेगा और साथ ही केंद्र से अनुरोध किया कि वह इस पर सहमत नहीं हो. बंगाल से आरएसएस के एक शीर्ष नेता ने पीटीआई को कहा, ‘‘टीएमसी इतिहास की नष्ट करने का प्रयास कर रही है ताकि […]
कोलकाता : आरएसएस पश्चिम बंगाल का नाम बदलने के ममता बनर्जी सरकार के फैसले के खिलाफ राज्यव्यापीजागरूकताअभियान शुरू करेगा और साथ ही केंद्र से अनुरोध किया कि वह इस पर सहमत नहीं हो.
बंगाल से आरएसएस के एक शीर्ष नेता ने पीटीआई को कहा, ‘‘टीएमसी इतिहास की नष्ट करने का प्रयास कर रही है ताकि हमारी भावी पीढियां यह नहीं जान सकें कि क्यों राज्य को पश्चिम बंगाल कहा जाता है. यह इतिहास को मिटाने की कोशिश कर रही है, जो कहता है कि भारत का 1947 में धार्मिक आधार पर बंटवारा किया गया था.
हम इस मुद्दे पर राज्य के लोगों के बीचजागरूकताअभियान शुरू करेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘‘हम केंद्र की भाजपा सरकार से अनुरोध करेंगे कि वह राज्य की मांग पर ध्यान नहीं दे.’ राज्य मंत्रिमंडल ने हाल में राज्य का नाम बदलकर बंगाल करने का फैसला किया था, जब 2011 के उसके प्रस्ताव ‘पश्चिम बंगो’ को केंद्र से हरी झंडी नहीं मिल पाई थी. वह प्रस्ताव 2011 में तृणमूल कांग्रेस के पश्चिम बंगाल की सत्ता में पहली बार आने के तुरंत बाद दिया गया था.