सरकार संचालित बस यात्रा बाजार में 20 प्रतिशत होगी वृद्धि

कोलकाता: देश के विभिन्न क्षेत्रों के राज्य सरकार द्वारा संचालित बस यात्रा बाजार अनुमानित रूप से 44,000 करोड़ रुपये का है और 2018 तक इसमें 20 प्रतिशत तक की वृद्धि होने का अनुमान है. विभिन्न राज्यों द्वारा बस यात्रा बाजार को बढ़ाने के लिए कई योजनाएं शुरू की गयी हैं. वहीं, भारत में बस बुकिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2016 1:18 AM
कोलकाता: देश के विभिन्न क्षेत्रों के राज्य सरकार द्वारा संचालित बस यात्रा बाजार अनुमानित रूप से 44,000 करोड़ रुपये का है और 2018 तक इसमें 20 प्रतिशत तक की वृद्धि होने का अनुमान है. विभिन्न राज्यों द्वारा बस यात्रा बाजार को बढ़ाने के लिए कई योजनाएं शुरू की गयी हैं.
वहीं, भारत में बस बुकिंग सेगमेंट 20,000 करोड़ रुपये का है और इस क्षेत्र में ऑनलाइन लेनदेन का योगदान लगभग 15 प्रतिशत है. यह सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है और इसमें मोबाइल ऐप के जरिये की जानेवाली बुकिंग का अहम योगदान है.
निजी बस यात्रा बाजार अनुमानित तौर पर 17,000 करोड़ रुपये का है और वर्ष 2018 तक इसमें 40 प्रतिशत तक का इजाफा होने का अनुमान है. इसे देखते हुए बस बुकिंग उद्योग 3.2 करोड़ ग्राहकोंवाली मोबाइल वॉलेट की कंपनी मोबीक्विक ने टिकट रिजर्वेशन के लिए पार्शियल पेमेंट और बस टिकट बुकिंग के लिए कैश पिक अप की घोषणा कर यूजर्स की यात्रा को आसान बनाया है. कंपनी की सह-संस्थापक उपासना टाकू ने कहा कि हम मौजूदा समय में रोजाना 4000 बस बुकिंग कर रहे हैं और पिछले एक महीने में इस सेवा में 100 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कर चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version