पुलिस-ग्रामीणों में झड़प, एक मरा
फरक्का: चरमराई विद्युत व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन फरक्का/बहरमपुर : पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में चरमराई विद्युत व्यवस्था को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह फरक्का थाना क्षेत्र के जिगरी मोड़ के समीप एनएच 34 मुख्य पथ को जाम कर दिया. इस दौरान समझाने गयी पुलिस को आंदोलनकारियों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. पुलिस व […]
फरक्का: चरमराई विद्युत व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन
फरक्का/बहरमपुर : पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में चरमराई विद्युत व्यवस्था को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह फरक्का थाना क्षेत्र के जिगरी मोड़ के समीप एनएच 34 मुख्य पथ को जाम कर दिया. इस दौरान समझाने गयी पुलिस को आंदोलनकारियों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.
पुलिस व आंदोलनकारियों के बीच हुई झड़प में पुलिस की गोली से 26 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मृतक की पहचान फरक्का थाना क्षेत्र के बोलिदा पोखर निवासी 32 वर्षीय जमाल शेख के रूप में हुई है.
घटना में पुलिस पदाधिकारी सहित आधा दर्जन पुलिस बल को भी गंभीर चोट आयी है. जानकारी के मुताबिक, पिछले कई दिनों से फरक्का थाना क्षेत्र के बनियाग्राम, नयनसुख, महेशपुर, इमाननगर, महादेवनगर आदि गांवों की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी थी. जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार की सुबह फरक्का थाना क्षेत्र के जिगरी मोड़ के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 34 को जाम कर दिया. लगभग तीन घंटे तक लगे जाम के पश्चात समझाने गये पुलिस जवानों व ग्रामीणों के बीच नोक-झोंक शुरू हुई. इस दौरान पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. ग्रामीण और भी उग्र हो गये और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. बीच-बचाव में पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई करते हुए आंदोलनकारियों पर छर्री व हवाई फायरिंग भी की.
इस बीच घटना स्थल पर भगदड़ का भी माहौल उत्पन्न हो गया. वहीं आंदोलनकारियों की ओर से पुलिस जवानों पर पथराव, बमबारी व 12 सरकारी वाहन, दो पुलिस जीप व फरक्का बीडीओ के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद जंगीपुर एसडीपीओ पिनाकी दत्त ने काफी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले को संभाला. लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद उग्र भीड़ को घटना स्थल से हटाया जा सका और वाहनों का परिचालन शुरू हुआ. पुलिस अब तक आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बहरहाल चारों ओर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. उधर, राज्य के बिजली मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने पूरे मामले पर रिपोर्ट तलब की है. इस बीच, घटना को लेकर माकपा व कांग्रेस ने सोमवार को फरक्का बंद का आह्वान किया है.
एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) अनुज शर्मा ने बताया,‘सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा और बम से हमला किये जाने के बाद पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. भीड़ के तितर-बितर होने के बाद हमने घटनास्थल से 200 मीटर की दूरी पर शव पाया. उसे अनेक चोटें लगी थीं. प्रथम दृष्टया भीड़ के पीछे हटने के दौरान लगता है कुछ हुआ. जांच चल रही है.’ 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फरक्का थाने के प्रभारी समेत नौ पुलिसकर्मी भी संघर्ष में घायल हुए हैं.