टॉफियों से सजा घुसुड़ीधाम दरबार
हावड़ा : पूर्वी भारत में श्याम भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम आज एकदम नये अंदाज में दिखा. बाबा श्याम को सजाने से लेकर प्रसाद अर्पण के अभिनव आयोजनों के लिए श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम दरबार को आज यहां आयोजित नंदोत्सव के अवसर पर विविध प्रकार की सवा लाख टाॅफियों से […]
हावड़ा : पूर्वी भारत में श्याम भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम आज एकदम नये अंदाज में दिखा. बाबा श्याम को सजाने से लेकर प्रसाद अर्पण के अभिनव आयोजनों के लिए श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम दरबार को आज यहां आयोजित नंदोत्सव के अवसर पर विविध प्रकार की सवा लाख टाॅफियों से इस तरह सजाया गया कि जिसने भी देखा वह दंग रह गया. माला, गजरा, लटकन सब कुछ इन टाॅफियों से बनाया और सजाया गया था.
बाबा श्याम के तो संपूर्ण विग्रह को टाॅफियों से आच्छादित कर दिया गया, जबकि मंदिर में विराजमान श्री राधाकृष्ण, श्री दुर्गाजी, श्री हनुमानजी, श्री शिव परिवार, श्री राणीसतीजी, श्री देवसर भवानी माता, श्री जीणमाता जी और श्री शाकम्भरी माताजी को भी टाॅफियों से ही सजाया गया और तो और मंदिर की दीवारों कों टाॅफियों की रंग-बिरंगी मालाओं से इस तरह सुसज्जित किया गया कि यह देख कर श्रद्धालु हतप्रभ रह गये. आज सुबह ज्योंहि मंदिर के कपाट खुले भक्तों की जो भीड़ उमड़ी वह निरंतर बढ़ती ही गयी और शाम को नंदोत्सव शुरू होने के बाद तो मंदिर श्रद्धालुओं से इस तरह पट गया कि तिल रखने की जगह भी नहीं रही.
इस श्रृंगार के विशिष्ट सहयोगी कपिल संगीता अग्रवाल ने कहा कि बाबा श्याम की प्रेरणा से ही यह सब संभव हो पाया है, जबकि इसको मूर्तरूप देने में विशेष रूप से सक्रिय रहे अविनाश अग्रवाल ने कहा कि यह भारत के इतिहास में पहला मौका है जब किसी श्याम मंदिर को सवा लाख टाॅफियों से सजाया गया हो. श्री अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने इस श्रृंगार को लिम्का बुक आॅफ वल्र्ड रिकाॅर्ड में दर्ज करवाने हेतु इससे संबंध अधिकारियों से सम्पर्क किया है और उन्हें पक्का भरोसा है कि आज का यह सवा लाख टाॅॅफियों का श्रृंगार निश्चित ही लिम्का बुक में दर्ज होगा.
मंदिर के मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार भुवालका ने बताया कि श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ सवा लाख टाॅफियों का यह श्रृंगार अगले रविवार तक रहेगा.दूसरी ओर, नंदोत्सव में आयोजित भजनामृत वर्षा का शुभारंभ मनोज बालासिया ने किया और फिर सुपरिचित गायकों पंकज मोदी गर्ग, मोहिनी शर्मा व गौतम राठौड़ ने भगवान कृष्ण के जन्म की बधाई व बाल-लीलाओं का गुणगाान अपनी सुमधुर वाणी से कर भक्तों को भाव-विभोर कर दिया. श्रद्धालुओं को माखन-मिश्री का प्रसाद व खेल-खिलौने वितरित किये गये. देर रात आरती के साथ आयोजन संपन्न हुआ.