मेगासिटी सिटीजेंस फोरम फॉर सोशल वेलफेयर का रक्तदान शिविर
110 लोगों ने किया रक्तदान कोलकाता : मेगासिटी सिटीजेन्स फोरम फॉर सोशल वेलफेयर एवं पश्चिम बंग चन्द्रवंशी क्षत्रिय समाज द्वारा आंठवा रक्तदान शिविर श्रीमैढ़ क्षत्रीय भवन में लगाया गया. शिविर का उदघाटन खेल राज्यमंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने किया. मौके पर पूर्व विधायक संजय बक्सी, पार्षद सपना दास, इलोरा शाह, मीनाक्षी गुप्ता, पूर्व पार्षद राजकिशोर […]
110 लोगों ने किया रक्तदान
कोलकाता : मेगासिटी सिटीजेन्स फोरम फॉर सोशल वेलफेयर एवं पश्चिम बंग चन्द्रवंशी क्षत्रिय समाज द्वारा आंठवा रक्तदान शिविर श्रीमैढ़ क्षत्रीय भवन में लगाया गया. शिविर का उदघाटन खेल राज्यमंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने किया. मौके पर पूर्व विधायक संजय बक्सी, पार्षद सपना दास, इलोरा शाह, मीनाक्षी गुप्ता, पूर्व पार्षद राजकिशोर गुप्ता, तपन घोष, तपन राय, तमग्नो घोष,विनय दुबे,
तीनकौड़ी दत्ता, सुनीता सिंह, दीपक बंका, सुशील कोठरी, संस्था के चेयरमैन देवेन्द्र सिंह, अध्यक्ष विष्णु शर्मा, नंदलाल सिंह, धमेंद्र सिंह, पवन शर्मा, विजन शाह, देवाशीष मुखर्जी, जगदीश पाण्डे, विश्वनाथ साव, मनोज जैन, मनीष सोनकर, संजय सोनकर, देव कुमार शिर्मानी आदि मौजूद थे. संस्था के चेयरमैन देवेंद्र सिंह ने बताया कि शिविर में 110 लोगों ने रक्तदान किया, जिसमें 20 महिलाएं शामिल थीं.