मरीज की मौत पर हंगामा
एनेसथिसिया के बाद मरीज की हुई माैत गोलाबाड़ी थाने में शिकायत दर्ज एनेसथिसिया का डोज अधिक देने का आरोप हावड़ा. उत्तर हावड़ा के एक नर्सिंग होम में ऑपरेशन थियेटर के अंदर ऑपरेशन के पहले एक महिला मरीज की मौत होने पर उत्तेजना फैल गयी. परिजनों का आरोप है कि एनेसथिसिया का डोज अधिक देने से […]
एनेसथिसिया के बाद मरीज की हुई माैत
गोलाबाड़ी थाने में शिकायत दर्ज
एनेसथिसिया का डोज अधिक देने का आरोप
हावड़ा. उत्तर हावड़ा के एक नर्सिंग होम में ऑपरेशन थियेटर के अंदर ऑपरेशन के पहले एक महिला मरीज की मौत होने पर उत्तेजना फैल गयी. परिजनों का आरोप है कि एनेसथिसिया का डोज अधिक देने से मरीज की माैत हुई है. इसके लिए पूरी तरह डाक्टर व अस्पताल प्रबंधन जिम्मेवार है.
मृतका के बेटे धनंजय ओझा ने अस्पताल मालिक व दो डाक्टरों के खिलाफ थाने में शिकात दर्ज करायी है. घटना गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत नंदीबागान स्थित एक नर्सिंग होम की है. जानकारी के अनुसार, बेलूड़ की रहने वाली माया ओझा को बच्चे दानी में ट्यूमर था. डाक्टर ने उसे ऑपरेश्न कराने की सलाह दी. शनिवार माया नर्सिंग होम में दाखिल हो गयी. डाक्टर ने रविवार सुबह 11.30 बजे ऑपरेश्न का समय दिया था. माया को ऑपरेश्न थियेटर के अंदर ले जाया गया. एनेसथिसिया करने वाले डाक्टर ने बेहोश किया. बताया जा रहा है कि इसके बाद ही माया ने दम तोड़ दिया.
बेटे धनंजय ओझा ने बताया कि सब कुछ ठीक था. एनेसथिसिया के तुरंत बाद मां की मौत हो गयी. निश्चित रूप से एनेसथिसिया का डोज अधिक होने से मां की मौत हुई है. बेटे धनंजय ने डाॅक्टर सहित तीन के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.