विद्युत मंत्री ने रिपोर्ट मांगी
कोलकाता : मुर्शिदाबाद के फरक्का इलाके में पुलिस व आम जनता के बीच हुए संघर्ष में पुलिस फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है, जबकि पुलिस वालों समेत कई ग्रामीण घायल हुए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह संघर्ष तब हुआ, जब पिछले कई दिनों से इलाके में हो रही लोडशेडिंग से परेशान […]
कोलकाता : मुर्शिदाबाद के फरक्का इलाके में पुलिस व आम जनता के बीच हुए संघर्ष में पुलिस फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है, जबकि पुलिस वालों समेत कई ग्रामीण घायल हुए हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह संघर्ष तब हुआ, जब पिछले कई दिनों से इलाके में हो रही लोडशेडिंग से परेशान लोग पथावरोध कर प्रदर्शन कर रहे थे. लोगों को हटाने के लिए पुलिस ने पहले तो लाठी बरसायी एवं बाद में फायरिंग कर डाली. राज्य विद्युत मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने इस घटना को दुखद बताया है आैर पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है. इस घटना पर अफसोस व्यक्त करते हुए श्री चट्टोपाध्याय ने कहा कि जो कुछ भी हुआ, वह बेहद दुर्भाग्यजनक है. विद्युत मंत्री ने कहा कि लगता है कि आेवरलोड के कारण इलाके में लोडशेडिंग हुई. पर हम लोग बिजली व्यवस्था को मजबूत बनाने का प्रयास लगातार कर रहे हैं. फिर भी ऐसा कैसे हुआ. यह आश्चर्य की बात है.
अगर स्थानीय लोग अपनी बात ऊंचे स्तर पर रखते तो उनकी समस्या जल्द ही निपट जाती. श्री चट्टोपाध्याय ने कहा कि उन्होंने राज्य विद्युत वितरण परिषद के चेयरमैन को फरक्का घटना की रिपोर्ट देने के लिए कहा है. विद्युत मंत्री स्थानीय लोगों से सहयोगिता करने एवं शांति बनाये रखने का आवेदन किया है.