छींटमहल के किसानों को मिलेगी सोलर पंपिंग यूनिट

परियोजना के प्रथम चरण में 212 यूनिट लगायी जायेंगी, जिससे 5360 परिवार लाभान्वित होंगे कोलकाता : भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित छींटमहल के किसानों को खेती के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध कराने के वास्ते राज्य सरकार 51 छींटमहल इलाकों में सौर ऊर्जा से चलनेवाली पंपिंग यूनिट चालू करेगी. छींटमहल में रहनेवाले लोगों को स्वनिर्भर बनाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2016 7:27 AM
परियोजना के प्रथम चरण में 212 यूनिट लगायी जायेंगी, जिससे 5360 परिवार लाभान्वित होंगे
कोलकाता : भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित छींटमहल के किसानों को खेती के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध कराने के वास्ते राज्य सरकार 51 छींटमहल इलाकों में सौर ऊर्जा से चलनेवाली पंपिंग यूनिट चालू करेगी. छींटमहल में रहनेवाले लोगों को स्वनिर्भर बनाने के मकसद से यह प्रयास किया जा रहा है.
सिंचाई विभाग जल्द ही इस दिशा में काम आरंभ कर देगा. इस परियोजना के प्रथम चरण में 212 यूनिट लगायी जायेंगी, जिससे 5360 परिवार लाभान्वित होंगे. प्रत्येक यूनिट में 80-100 बीघा जमीन को जल उपलब्ध कराने की क्षमता होगी. मत्स्यपालन के लिए छींटमहल के लोग जमीन के छोटे-छोटे टुकड़ों को जलाश्य में परिवर्तित कर काम में लगा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version