दौलत की दमक ने बच्चों को जुर्म की दलदल में धकेला

10 से 12 वर्ष के आठ बच्चे गिरोह बना कर करते थे चोरी दक्षिण कोलकाता में स्थित फ्लैटों को बना रहे थे निशाना लालबाजार के बग्लरी विभाग की टीम ने आठ बच्चों को हिरासत में लिया आरोपियों के पास से लैपटॉप, मोबाइल जब्त कोलकाता : लालबाजार के बग्लरी विभाग की टीम ने चोरों के एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2016 7:30 AM
10 से 12 वर्ष के आठ बच्चे गिरोह बना कर करते थे चोरी
दक्षिण कोलकाता में स्थित फ्लैटों को बना रहे थे निशाना
लालबाजार के बग्लरी विभाग की टीम ने आठ बच्चों को हिरासत में लिया
आरोपियों के पास से लैपटॉप, मोबाइल जब्त
कोलकाता : लालबाजार के बग्लरी विभाग की टीम ने चोरों के एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जिसमें शामिल सभी सदस्य बच्चे हैं. कुल आठ बच्चों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस का कहना है कि घर की आर्थिक तंगी दूर करने के लिए ये बच्चे गिरोह बनाकर चोरी करते थे.
गिरोह में शामिल बच्चों की उम्र 10 से 12 वर्ष के बीच है. इनके पास से चार महंगे लैपटॉप और दो मोबाइल फोन जब्त हुए हैं. आरोपी सभी बच्चों को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में पेश करने पर उन्हें निजी होम भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार सर्वे पार्क, यादवपुर, बांसद्रोनी एवं कसबा इलाके में पिछले एक महीने से चोरी की घटनाएं बढ़ गयी थीं.
इससे पुलिस काफी परेशान थी. कई दिन तो किसी इलाके में एक ही रात में तीन से चार घरों में चोरी की वारदात हुई. इन घटनाओं में लैपटॉप, मोबाइल और नगदी चोरी की शिकायतें मिल रही थीं. चोरी की सभी वारदातों में एक ही समानता थी कि खिड़की के किनारे रखी गये सामना ही गायब होते थे. इस तरह की लगातार शिकायतें मिलने के बाद कोलकाता पुलिस की टीम ने उक्त इलाकों में गुप्त तरीके से नजर रखनी शुरू की. शुरुआती तीन दिन कोई सुराग नहीं मिला.
चौथे दिन पुलिस ने चोरी करते दो बच्चों को रंगेहाथ पकड़ा. पूछताछ में दोनों ने अपने अन्यसाथियों के नाम उगले. इसके बाद पुलिस ने छह और बच्चों को हिरासत में लिया. सभी दक्षिण 24 परगना के सोनापुर, बारुइपुर व लक्खीकांतपुर के रहनेवाले हैं. ये ट्रेन से यहां आते थे और रात में चोरी करते थे. स्टेशन के आसपास स्थित घरों और फ्लैटों में चोरी करने के बाद सुबह की पहली ट्रेन से अपने घर लौट जाते थे. चोरी के सामान ये बच्चे दूसरे को बेच देते थे. इनसे पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर चोरी हुए सामान को बरामद करने की कोशिश जारी है.

Next Article

Exit mobile version