कोलकाता : पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर बांग्ला करने के फैसले को विधानसभा से आज मंजूरी मिल गयी. अंग्रेजी में इसे ‘बंगाल’ कहा जायेगा. इस प्रस्ताव को पहले कैबिनेट में पास किया गया और आज इसे विधानसभा से भी मंजूरी मिल गयी. ममता बनर्जी ने विधानसभा से इस प्रस्ताव के पास होने के बाद कहा, हमने इस प्रस्ताव को सेंट्रल कैबिनेट को भेज दिया है. इसे लोकसभा से पास करना होगा. इससे पहले राज्य सचिवालय में मंत्री मंडल की बैठक हुई. इसी बैठक में पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर बांग्ला करने का फैसला लिया गया.
जागरूककरने का काम करेगा. इस मामले में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह को ज्ञापन देकर इस फैसले पर रोक लगाने की मांग की गयीहै.