पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर बांग्ला करने के प्रस्ताव को विधानसभा से मिली मंजूरी

कोलकाता : पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर बांग्ला करने के फैसले को विधानसभा से आज मंजूरी मिल गयी. अंग्रेजी में इसे ‘बंगाल’ कहा जायेगा. इस प्रस्ताव को पहले कैबिनेट में पास किया गया और आज इसे विधानसभा से भी मंजूरी मिल गयी. ममता बनर्जी ने विधानसभा से इस प्रस्ताव के पास होने के बाद कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2016 3:46 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर बांग्ला करने के फैसले को विधानसभा से आज मंजूरी मिल गयी. अंग्रेजी में इसे ‘बंगाल’ कहा जायेगा. इस प्रस्ताव को पहले कैबिनेट में पास किया गया और आज इसे विधानसभा से भी मंजूरी मिल गयी. ममता बनर्जी ने विधानसभा से इस प्रस्ताव के पास होने के बाद कहा, हमने इस प्रस्ताव को सेंट्रल कैबिनेट को भेज दिया है. इसे लोकसभा से पास करना होगा. इससे पहले राज्य सचिवालय में मंत्री मंडल की बैठक हुई. इसी बैठक में पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर बांग्ला करने का फैसला लिया गया.

केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो ने भी इस फैसले का स्वागत किया है. ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल का नाम बदलने की कोशिश उसी वक्त से कर रही थीं जब साल 2011 में पहली बार वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनी थीं. उस वक्त ममता बनर्जी ने आम दलों से सहमति बनाने की कोशिश की थी. लेकिन उस वक्त आम सहमति बनाने में सफल नहीं हुई.
दूसरी तरफ आरएसएस ने नाम बदलने के फैसले का विरोध किया है. इस फैसले के विरोध में आरएसएस हिंदू और बांग्ला समाज को
जागरूककरने का काम करेगा. इस मामले में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह को ज्ञापन देकर इस फैसले पर रोक लगाने की मांग की गयीहै.

Next Article

Exit mobile version