चाचा ने मासूम को मारी लात, मौत
कोलकाता. कमरे में शौच कर देने की सजा एक पांच वर्षीया मासूम को मौत के तौर पर मिली. गुस्साये चाचा ने उसे जोरदार लात मारी थी, जिसमें वह छिटक कर दूर जा गिरी थी. इसके बाद उसकी सौतेली मां ने उसकी बेदम पिटाई कर दी थी, जिसमें उसने दम तोड़ दिया. घटना तिलजला इलाके के […]
कोलकाता. कमरे में शौच कर देने की सजा एक पांच वर्षीया मासूम को मौत के तौर पर मिली. गुस्साये चाचा ने उसे जोरदार लात मारी थी, जिसमें वह छिटक कर दूर जा गिरी थी. इसके बाद उसकी सौतेली मां ने उसकी बेदम पिटाई कर दी थी, जिसमें उसने दम तोड़ दिया. घटना तिलजला इलाके के गुलाम जीजे खान रोड में रविवार देर रात की है. मृत बच्ची का नाम शबरीन खातून (5) है. मामले में आरोपी सौतेली मां शाहजहां बीबी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि चाचा फरार है. उसे गिरफ्तार करने के लिए आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह बच्ची को नहीं देख कर उसके पिता मोहम्मद एजाज व पड़ोस के लोगों ने उसकी खोज की. बच्ची को कमरे में बेहोश पाकर उसके पिता व अन्य उसे चितरंजन नेशनल मेडिकल काॅलेज अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसकी मौत रात में ही हो चुकी थी.
बच्ची की मौत के बाद तिलजला थाने की पुलिस ने चाचा के खिलाफ आइपीसी की धारा 304 के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि बच्ची पर उसकी सौतेली मां काफी अत्याचार करती थी. पूरे मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) विशाल गर्ग ने बताया कि प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पेट व सिर पर अंदरूनी चोट बच्ची की मौत का कारण बताया गया है.
लात मारने से छिटक कर दूर जा गिरी थी
इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि तिलजला इलाके के इस घर में वह अपने चाचा के साथ रहती थी. उसके पिता शौतेली पत्नी के साथ दूसरे कमरे में रहते थे. रविवार रात को वह चाचा के कमरे में थी. अचानक बिना बताये शबरीन ने कमरे में मल त्याग कर दिया था. इस कारण गुस्से में आकर उसके चाचा ने एक जोरदार लात मासूम बच्ची के पेट में मारी, जिससे वह छिटक कर दूर जा गिरी. इस दौरान उसके सिर में भी अंदरूनी चोटें आयीं.