25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलूड़ में बिहार के रहने वाले इंजीनियरिंग छात्र पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर

हावड़ा: बेलूड़ के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के द्वितीय वर्ष के छात्र शुभम शेखर (20) पर सोमवार शाम साढ़े पांच बजे के करीब चाकू से हमला किया गया. छात्र को गंभीर हालत में कोलकाता के निजी अस्पताल में भरती करवाया गया है. उसके शरीर पर जख्म के कई निशान हैं. उसकी हालत नाजुक बतायी जा […]

हावड़ा: बेलूड़ के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के द्वितीय वर्ष के छात्र शुभम शेखर (20) पर सोमवार शाम साढ़े पांच बजे के करीब चाकू से हमला किया गया. छात्र को गंभीर हालत में कोलकाता के निजी अस्पताल में भरती करवाया गया है. उसके शरीर पर जख्म के कई निशान हैं. उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है.

पुलिस का मानना है कि यह रैगिंग से जुड़ा मामला हो सकता है. पुलिस कॉलेज के कई सीनियर छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. द्वितीय वर्ष के कुछ छात्रों को भी थाने में रोक कर पुलिस उनसे जानकारी लेने की कोशिश कर रही है.

घटना बेलूड़ थाना क्षेत्र के बिग बाजार व लिलुआ बड़ा गेट के बीच की है. जानकारी के अनुसार, बिहार के गया का रहने वाला छात्र शुभम शेखर बेलूड़ थाना अंतर्गत लिलुआ के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में कंप्यूटर साइंस द्वितीय वर्ष का छात्र है. बताया जा रहा है कि शुभम के कॉलेज के कुछ छात्रों ने ही उस पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार किया. घटनास्थल से हमलावर फरार हो गये. छात्र को कोलकाता के आरएन टैगोर अस्पताल में भरती करवाया गया है. पुलिस को घटनास्थल से खून से सनी पैंट मिली है. यह पैंट शुभम की बतायी जा रही है. माना जा रहा है कि यह रैगिंग का मामला हो सकता है. पुलिस को शुभम के साथी छात्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित छात्र ने कॉलेज के ही कुछ सीनियर छात्रों के खिलाफ रैगिंग की शिकायत कॉलेज प्रबंधन से की थी. मामले में पुलिस ने अब तक 14 छात्रों से पूछताछ की है. पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें