नेट बैकिंग के जरिये लक्ष्मण के एकाउंट से 10 लाख की चोरी
कोलकाता: नेट बैंकिंग के माध्यम से भारतीय टीम के पूर्व किक्रेटर वीवीएस लक्ष्मण के एकाउंट से 10 लाख रुपये चूरा लेने के आरोप में विधाननगर उत्तर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को एक युवक को गिरफ्तार किया. आरोपी का नाम इजाजुल शेख है. वह मालदा के कलिया चौक का रहनेवाला है. पुलिस ने बताया कि […]
कोलकाता: नेट बैंकिंग के माध्यम से भारतीय टीम के पूर्व किक्रेटर वीवीएस लक्ष्मण के एकाउंट से 10 लाख रुपये चूरा लेने के आरोप में विधाननगर उत्तर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को एक युवक को गिरफ्तार किया. आरोपी का नाम इजाजुल शेख है.
वह मालदा के कलिया चौक का रहनेवाला है. पुलिस ने बताया कि वीवीएस लक्ष्मण ने शुक्रवार सुबह अपने बैंक एकाउंट से 10 लाख रुपये चोरी होने की प्राथमिकी आंध्रप्रदेश के साइबराबाद जिले के साइबरा थाने में दर्ज करायी थी. लक्ष्मण के एकाउंट से नेट बैंकिंग के जारिये 10 लाख रुपये दूसरे एकाउंट में ट्रांसफर कर लिया गया था.
उक्त रुपये को सॉल्टलेक के नॉर्थ थाना अंतर्गत क्वालिटी के पास स्थित एक सरकारी बैंक में इजाजुल शेख के एकाउंट में ट्रांसफर किया गया था. उक्त एकाउंट काफी समय से निष्क्रिय पड़ा हुआ था. इधर, इजाजुल दोपहर में बैंक पहुंच कर अपने एकाउंट से 10 लाख रुपये निकालने का प्रयास किया. बैंक प्रबंधक को निष्क्रिय बैंक एकाउंट में अचानक 10 लाख रुपये आने पर संदेह हुआ. उन्होंने रुपये निकालने आये युवक को रोक कर घटना की सूचना विधाननगर उत्तर थाना की पुलिस को दी. पुलिस ने इतनी बड़ी रकम अचानक उसके बैंक एकाउंट में आने के बारे में पूछताछ की, जिसका वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया. इसके बाद थाने लाकर उसे पूछताछ आरंभ की गयी.
जांच के बाद पता चला कि नेट बैकिंग के जरिये उक्त रकम को वीवीएस लक्ष्मण के एकाउंट से उसके एकाउंट में ट्रांसफर किया गया है. उसे नेट बैंकिग की जालसाजी करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया. विधाननगर कमिश्नरेट की पुलिस ने घटना की सूचना आंध्रा के साइबराबाद थाने की पुलिस को दे दी है. वहां की पुलिस उसे पूछताछ के लिए ट्रांजिट रिमांड पर आंध्रप्रदेश ले जायेगी. उसे शनिवार को विधाननगर एसीजेएम कोर्ट में पेश किया गया है. वहीं, पुलिस इस मामले में अंतरराज्यीय गिरोह द्वारा नेट बैंकिंग से जलसाजी करने संबंधी बातों का भी पता लगाने के लिए इजाजुल शेख से पूछताछ कर रही है.