हड़ताल के विरोध में बड़ाबाजार में जुलूस
कोलकाता. हड़ताल के विरोध में 45 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस कमेटी द्वारा एक जुलूस विधायक नयना बंद्योपाध्याय के निर्देशानुसार निकाला गया. यह जुलूस ब्रेबर्न रोड, कैनिंग स्ट्रीट से निकाला गया. जुलूस में वार्ड 45 तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष राजीव राय, तृणमूल नेता श्यामनारायण सिंह, जन्मजेय पांडेय, 45 नंबर वार्ड तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उमाशंकर […]
कोलकाता. हड़ताल के विरोध में 45 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस कमेटी द्वारा एक जुलूस विधायक नयना बंद्योपाध्याय के निर्देशानुसार निकाला गया.
यह जुलूस ब्रेबर्न रोड, कैनिंग स्ट्रीट से निकाला गया. जुलूस में वार्ड 45 तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष राजीव राय, तृणमूल नेता श्यामनारायण सिंह, जन्मजेय पांडेय, 45 नंबर वार्ड तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद, अमर पांडेय, संतोष सिंह, अनीश सिद्दीकी, विनोद ओझा, रवि मंडल, पप्पू दूबे, प्रिंस झा, पृथ्वी पांडेय, दीपक ठाकुर, पवन राय, विजय सिंह, राहुल सिंह, सोनू प्रसाद, अरविंद सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे. जुलूस में शामिल लोगों ने दुकानें, ऑफिस आदि खोलने की अपील की. जुलूस 45 नंबर वार्ड के विभिन्न रास्तों से होते हुए कैनिंग स्ट्रीट में समाप्त हुआ.
उधर प्रदेश के तृणमूल नेता व पूर्व विधायक संजय बक्सी के नेतृत्व में भी हड़ताल के विरोध में बड़ाबाजार इलाके में जुलूस निकाला गया, जिसमें तृणमूल नेता तपन राय, अजय सिंह व अन्य शामिल हुए. जुलूस में शामिल कार्यकर्ताओं ने लोगों से अपनी दुकानें दो सितंबर को खुली रखने की अपील की और काम काज आम दिनों की तरह सामान्य रखने की अपील की.