मुर्शिदाबाद में TMC के दो कार्यकर्ताओं की हत्या, कांग्रेस-माकपा पर लगाया हमले का आरोप
कोलकाता. मुर्शिदाबाद में गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है. हालांकि तृणमूल कांग्रेस का कहना है िक वाम मोरचा और कांग्रेस के लोगों ने यह हमला किया है. पुलिस के मुताबिक, घटना गुरुवार सुबह डोमकोल इलाके में हुई. मृतकों की पहचान […]
कोलकाता. मुर्शिदाबाद में गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है. हालांकि तृणमूल कांग्रेस का कहना है िक वाम मोरचा और कांग्रेस के लोगों ने यह हमला किया है.
पुलिस के मुताबिक, घटना गुरुवार सुबह डोमकोल इलाके में हुई. मृतकों की पहचान एआर अली और हैदर अली के रूप में हुई है. ये दोनों तृणमूल कांग्रेस के समर्थक बताये जा रहे हैं. चश्मदीदों के मुताबिक, ये दोनों एक कुटिया में बैठे हुए थे तभी अज्ञात हमलावरों ने इन्हें निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. गोली चलते ही वहां भगदड़ मच गयी. दोनों लोगों को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों का दावा है कि हमलावर सीपीआइ (एम)-कांग्रेस गंठबंधन के समर्थक थे. गौरतलब है िक बीते कुछ महीनों में कांग्रेस के कई समर्थकों ने पाला बदल कर तृणमूल का दामन थाम लिया है.
दो हफ्ते पहले भी एक तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या हो चुकी है. डोमकल के ही एक गांव में तृणमूल कार्यकर्ता पर बम से हमला हुआ था. स्थानीय लोगों का कहना है कि राजनीतिक हितों के टकराव की वजह से कई जानें जा रही हैं और राज्य में हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं.