ममता बनर्जी ने कहा, आज बंद नहीं होगा बंगाल

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में ममता सरकार ने शुक्रवार को केंद्रीय श्रमिक संगठनों की प्रस्तावित हड़ताल को नाकाम करने के लिए कमर कस ली है. गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि शुक्रवार को बंगाल में कोई बंद नहीं होगा. उन्होंने कहा: मैं आम लोगों से अपील करती हूं कि दुर्गा पूजा आ रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2016 1:20 AM
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में ममता सरकार ने शुक्रवार को केंद्रीय श्रमिक संगठनों की प्रस्तावित हड़ताल को नाकाम करने के लिए कमर कस ली है. गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि शुक्रवार को बंगाल में कोई बंद नहीं होगा. उन्होंने कहा: मैं आम लोगों से अपील करती हूं कि दुर्गा पूजा आ रही है. विश्वकर्मा पूजा भी करीब है और पांच सितंबर को शिक्षक दिवस है. इसलिए चीजों को चलते रहने दें. बंगाल को आगे बढ़ायें. पहले ही काफी नुकसान हो चुका है.
ममता ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने पिछले कुछ सालों में कोई बंद नहीं बुलाया है, क्योंकि उसे इसकी निरर्थकता समझ में आ चुकी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूजा बोनस की तरह बंद बोनस नहीं होना चाहिए. बंद से कोई समाधान नहीं निकलता. इससे सिर्फ प्रचार-प्रसार मिलता है. उन्होंने कहा कि वह हमेशा से श्रमिकों के साथ रही हैं. बातचीत से समस्या का समाधान निकालने का प्रयास करें. बंद का वह किसी भी हाल में समर्थन नहीं करती हैं. मुख्यमंत्री ने बताया कि सभी मंत्रियों व विधायकों को बंद के दौरान अपने-अपने जिलों में रहने का निर्देश दिया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ऐसा कानून बनाने पर विचार कर रही है जिसके तहत बंद के दौरान संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों को मुआवजे का भुगतान करना होगा. उन्होंने कहा कि लोग ट्रेड यूनियनों की हड़ताल के दौरान काम पर आयें. कानून बनाने के मुद्दे पर मुख्य सचिव से मेरी चर्चा हुई है.
उन्होंने कहा कि शुक्रवार को होने वाली हड़ताल के दौरान यदि किसी की गाड़ी या दुकान को नुकसान होता है तो सरकार मुआवजे का भुगतान करेगी. उन्होंने कहा कि दो सितंबर 2016 को बंगाल नहीं रुकेगा. सभी शैक्षणिक संस्थाएं, दुकान, दफ्तर और कारखाने खुले रहेंगे. वाहनों की आवाजाही सामान्य रूप से होगी और सार्वजनिक परिवहन में कोई बाधा नहीं खड़ी की जायेगी. व्यवधान पैदा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की जन-विरोधी, देश-विरोधी और कामगार-विरोधी नीतियों के विरोध में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने शुक्रवार को देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है.

Next Article

Exit mobile version