जाली नोटों से सोने की चेन खरीदने में गिरफ्तार

कोलकाता. जाली नोट से सोने की चेन खरीदने के आरोप में कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम गौतम घोष दस्तिदार (40) है. वह उत्तर 24 परगना के नैहट्टी का रहनेवाला है. ... उसके पास से पुलिस ने एक लाख 10 हजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2016 8:49 AM
कोलकाता. जाली नोट से सोने की चेन खरीदने के आरोप में कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम गौतम घोष दस्तिदार (40) है. वह उत्तर 24 परगना के नैहट्टी का रहनेवाला है.

उसके पास से पुलिस ने एक लाख 10 हजार रुपये के जाली नोट जब्त किये हैं. कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (एसटीएफ) विशाल गर्ग ने बताया कि यादवपुर इलाके के देशबंधु रोड में सोने की एक दुकान में उसने 42 हजार 800 रुपये के सोने की चेन खरीदी. इसके बदले उसने पांच सौ रुपये के सभी नोट दिये.

रुपये देखने पर दुकानदार को शक हुआ. इसके बाद यादवपुर थाने की पुलिस को दुकान मालिक ने खबर दी. वहां पहुंच कर पुलिस की टीम ने नोटों की जांच की, तो पता चला कि सभी नोट जाली हैं. उसके पास मौजूद दो बैगों की जांच करने पर दोनों में पांच सौ रुपये के 220 नोट और पुलिस को मिले. उसे 13 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.