कैंसल चेक से निकाले 48.5 हजार
कोलकाता : मोटी रकम का लोन दिलाने का प्रलोभन देकर एक व्यक्ति से 110 रुपये का कैंसल चेक लेकर दो युवकों ने उसके बैंक अकाउंट से 48 हजार 500 रुपये निकाल लिये. घटना इंटाली इलाके के मोती झील लेन की है. इस घटना के खुलासे के बाद पीड़ित व्यक्ति राम रतन रजक ने इसकी शिकायत […]
कोलकाता : मोटी रकम का लोन दिलाने का प्रलोभन देकर एक व्यक्ति से 110 रुपये का कैंसल चेक लेकर दो युवकों ने उसके बैंक अकाउंट से 48 हजार 500 रुपये निकाल लिये. घटना इंटाली इलाके के मोती झील लेन की है. इस घटना के खुलासे के बाद पीड़ित व्यक्ति राम रतन रजक ने इसकी शिकायत इंटाली थाने में दर्ज करायी है. शिकायत में पुलिस को उसने बताया कि दो युवक उसके पास आये थे. दोनों ने खुद को शंकर दास व सतीश बताया था. दोनों ने खुद को एक सरकारी बैंक का प्रतिनिधि बताया और कहा कि सिर्फ कुछ कागजात के बदले बैंक से मोटी रकम का लोन वे पास करवा देंगे.
राम रतन रजक ने शिकायत में पुलिस को बताया कि लोन पास करवाने के लिए दोनों ने उससे कई कागजात की जेरॉक्स कॉपी ली. उन कागजातों के साथ 110 रुपये का एक कैंसल चेक भी दोनों ने उनसे लिया. राम रतन रजक ने बताया कि इसके दो दिनों बाद उसके मोबाइल फोन पर मैसेज आया कि उसके उस कैंसल चेक के जरिये उसके बैंक अकाउंट से 48 हजार 500 रुपये निकाल लिये गये हैं. इस जानकारी के बाद वह बैंक गया, लेकिन उसे वहां भी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली.
इसके बाद उसने इसकी शिकायत इंटाली थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि उन दोनों युवकों का अब तक कोई पता नहीं चल सका है. बैंक के सीसीटीवी फुटेज में भी युवक की तसवीर पुलिस के हाथ नहीं लग सकी है. अब पुलिस पीड़ित व्यक्ति से पूछताछ कर युवकों के स्केच तैयार कर उनकी तलाश करने की कोशिश कर रही है, लेकिन अमाउंट लिखा हुआ एक कैंसल चेक से इतने रुपये कैसे निकाल लिये गये, इस सवाल का जवाब बैंक के अधिकारी भी नहीं दे पा रहे हैं.