11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘शारद श्री 2016’ व ‘स्मोक फ्री दुर्गा पूजा 2016’ के लिए पंजीकरण कल से

कोलकाता. यूडियास के तत्वा‍वधान में आयोजित एंकर हेल्थ प्लस प्रस्तुत ‘शारद श्री 2016’ व डिश टीवी प्रस्तुत ‘स्मोक फ्री दुर्गा पूजा 2016’ के लिए पंजीकरण पांच सितंबर से शुरू हो रहा है. यह पंजीकरण 10 सितंबर तक जारी रहेगा. पंजीकरण वेबसाइट www.sharodshree.com पर ऑनलाइन किया जायेगा. इन दोनों पुरस्कारों के तहत 16 श्रेणियों के लिए […]

कोलकाता. यूडियास के तत्वा‍वधान में आयोजित एंकर हेल्थ प्लस प्रस्तुत ‘शारद श्री 2016’ व डिश टीवी प्रस्तुत ‘स्मोक फ्री दुर्गा पूजा 2016’ के लिए पंजीकरण पांच सितंबर से शुरू हो रहा है. यह पंजीकरण 10 सितंबर तक जारी रहेगा. पंजीकरण वेबसाइट www.sharodshree.com पर ऑनलाइन किया जायेगा. इन दोनों पुरस्कारों के तहत 16 श्रेणियों के लिए आयोजकों को पुरस्कृत किया जायेगा. यूडियास के मुख्य आयोजक प्रोदीप्त साहा ने बताया कि पिछले पांच वर्षों से कोलकाता व साल्टलेक में दुर्गापूजा के दौरान सफलतापूर्वक इन दो मेगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं.

इसमें लगभग 250 से 300 दुर्गा पूजा आयोजक व क्लब भाग लेते हैं. उन्होंने बताया कि कोलकाता पुलिस, पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग व कैंसर फाउंडेशन ऑफ इंडिया दुर्गा पूजा के दौरान ‘स्मोक फ्री’ (धूम्रपान मुक्त) आयोजन में सहयोगी हैं तथा पूजा के दौरान स्मोक फ्री पूजा आयोजन करने वाले पूंजा पंडालों को पुरस्कृत किया जायेगा. इस प्रयास का उद्देश्य है कि कोलकाता व आसपास के नागरिकों को पूजा के दौरान होने वाली धूम्रपान के प्रति जागरूकता पैदा करना है.

उन्होंने कहा कि धूम्रपान करने वालों से ज्यादा नुकसान उनके नजदीक रहने वाले धूम्रपान नहीं करने वालों का होता है. इसके दुष्परिणाम से सभी परिचित हैं. ‘शारद श्री’ एवं ‘स्मोक फ्री पूजा 2016’ के लिए जरूरी है कि पूजा पंडाल के अंदर व संलग्न इलाके में सिगरेट, बीड़ी, हुक्का आदि के इस्तेमाल पर रोक हो, पूजा इलाके के सभी प्रवेश व निकासी द्वार पर सरकार प्रायोजित ‘नो स्मोकिंग का बोर्ड लगा हो, पूजा पंडाल के दौरान एक्सट्रे, लाइटर आदि के इस्तेमाल नहीं हो तथा सभी पूजा वालंटियर के लिए ‘नो स्मोकिंग बैच’ लगाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि वे लोग आशा कर रहे हैं कि उन लोगों के इस प्रयास से धूम्रपान पर नियंत्रण लगाने में सफलता मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें