विधाननगर कमिश्नरेट ने जारी किया नया परिवहन निर्देश

कोलकाता: आये दिन हो रही दुर्घटनाआें पर लगाम लगाने उद्देश्य से विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट ने परिवहन सेवा को लेकर नया परिवहन निर्देश जारी किया है. इसके तहत विधाननगर कमिश्नरेट इलाके में माल वाहक वाहन सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक प्रवेश नहीं कर पायेंगे. इससे माल परिवहन सेवाएं प्रभावित होंगीं. इस निर्देश के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2016 2:01 AM
कोलकाता: आये दिन हो रही दुर्घटनाआें पर लगाम लगाने उद्देश्य से विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट ने परिवहन सेवा को लेकर नया परिवहन निर्देश जारी किया है. इसके तहत विधाननगर कमिश्नरेट इलाके में माल वाहक वाहन सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक प्रवेश नहीं कर पायेंगे. इससे माल परिवहन सेवाएं प्रभावित होंगीं.
इस निर्देश के जारी होने के बाद कमिश्नरेट इलाके में एक के बाद एक माल वाहक गाड़ियों की लाइन लग गयी है. इससे इलाके में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.

इससे नाराज कार चालकों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध जताया. साथ ही स्पाइस जेट ने विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के निर्देश पर आपत्ति जतायी है. इस संबंध में स्पाइस जेट का कहना है कि पुलिस के इस सर्कुलर से एयरपोर्ट के कार्गो पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. स्पाइस जेट ने बताया कि कोलकाता से हर दिन 25 टन कार्गो लेकर उनकी विमान उड़ान भरती है, इनमें ज्यादातर सामान जल्द नष्ट होनेवाले होते हैं. माल वाहक वाहनों के प्रवेश पर लगे निषेध से हर स्पाइस जेट को 10-15 लाख रुपये का घाटा होगा. स्पाइस जेट चार अक्तूबर से कोलकाता से गोरखपुर, आइजोल और सिलचर के लिए उड़ान भरेगी. पुलिस के इस सर्कुलर से निश्चित तौर पर स्पाइस जेट को घाटा होगा. इस मामले मेंराज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि एक महत्वपूर्ण बैठक कर जल्द ही समस्या का समाधान निकाला जायेगा.

Next Article

Exit mobile version