केंद्र को बदनाम कर रहीं सीएम : दिलीप
खड़गपुर: झाड़ग्राम शहर में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की सभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खड़गपुर शहर के विधायक दिलीप घोष ने तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री लोगों में हमेशा यह संदेश पहुंचाना चाहती हैं कि केंद्र सरकार उन्हें मदद नहीं कर रही है, बल्कि वह स्वयं […]
खड़गपुर: झाड़ग्राम शहर में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की सभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खड़गपुर शहर के विधायक दिलीप घोष ने तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री लोगों में हमेशा यह संदेश पहुंचाना चाहती हैं कि केंद्र सरकार उन्हें मदद नहीं कर रही है, बल्कि वह स्वयं के कंधे पर राज्य की भार ढो रही हैं.
यह बदनामी एक राजनीतिक साजिश है, क्योंकि राज्य में तृणमूल नेता समर्थक तांडव मचाकर दूसरे पार्टी के नेता, समर्थक को डरा-धमका कर तृणमूल में जबरन शामिल कर रहे हैं. लेकिन मुख्यमंत्री मौन हैं. इस मामले में लोगों की मदद नहीं कर रही हैं. दूसरी ओर केंद्र सरकार को बदनाम कर रही हैं, ताकि राज्य में भाजपा की बढ़ती ताकत पर लगाम लगा सके और अपनी पार्टी के कमियों को छिपा सके.