सीआइटी पार्क में विराजे पुणे के श्रीमंत दगड़ू सेठ

हवन, पूजन सहित भजन अमृत वर्षा के हुए कार्यक्रम कोलकाता. श्री विनायक सेवा संघ के तत्वावधान में अष्टदश श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव 2016 का रविवार को बड़ाबाजार के सीआइटी पार्क में भव्य शुभारम्भ हुआ. तीन दिवसीय पूजा-अर्चना के कार्यक्रम मेंं परंपरानुसार इस साल भी पूना शहर के विख्यात गणपति श्रीमंत दगड़ू सेठ उत्सव में विराजे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2016 6:23 AM
हवन, पूजन सहित भजन अमृत वर्षा के हुए कार्यक्रम
कोलकाता. श्री विनायक सेवा संघ के तत्वावधान में अष्टदश श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव 2016 का रविवार को बड़ाबाजार के सीआइटी पार्क में भव्य शुभारम्भ हुआ. तीन दिवसीय पूजा-अर्चना के कार्यक्रम मेंं परंपरानुसार इस साल भी पूना शहर के विख्यात गणपति श्रीमंत दगड़ू सेठ उत्सव में विराजे. आयोजन के पहले दिन भी काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने आयोजन में उपस्थिति दर्ज करायी. समारोह के चेयरमैन राजेश सिन्हा, प्रधान अतिथि सुभाष शर्मा, सम्मानित अतिथि पार्षद मीना देवी पुरोहित व विजय ओझा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उदघाटन समारोह में उपस्थित हुए.
विप्र सेवा ट्रस्ट के संरक्षण में तथा मारवाड़ी ब्राह्मण सभा पं. बं. के प्रबंधन में आयोजित इस कार्यक्रम में तीन दिवसीय कार्यक्रम की रुपरेखा बताते हुए सभा चेयरमैन रामबिलास शर्मा (इच्छापुरम), सचिव अनिल शर्मा, ट्रस्ट अध्यक्ष लीलाधर मिश्रा व स्वागत अध्यक्ष घनश्याम करनानी ने बताया कि कार्यक्रम में भक्तों को 51 घंटा व्यापी अखण्ड ज्योति के दर्शन होंगे. सुंदरकांड पाठ, सहस्त्रार्चन, छप्पन भोग, प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा नृत्य नाटिका, भजन अमृत वर्षा का सिलसिलेवार कार्यक्रम आयोजित है.समारोह सचिव सुबोध इंदौरिया, जयंत धानुका, सचिव जय प्रकाश शर्मा, राहुल चौमाल, प्रधान संयोजक संजय शर्मा (बिल्लू), आशीष चतुर्वेदी व अन्य आयोजन की सफलता के लिए व्यवस्था में जुटे हैं.

Next Article

Exit mobile version