पत्रकार रमापति शर्मा नहीं रहे
कोलकाता : वरिष्ठ पत्रकार रमापति शर्मा का शनिवार की रात निधन हो गया. वह तकरीबन 82 वर्ष के थे. रविवार को उनका अंतिम संस्कार कोलकाता के नीमतल्ला घाट में कर दिया गया. रमापति शर्मा पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. मूलत: उत्तर प्रदेश के वाराणसी के निवासी शर्मा की शिक्षा दीक्षा कोलकाता में […]
कोलकाता : वरिष्ठ पत्रकार रमापति शर्मा का शनिवार की रात निधन हो गया. वह तकरीबन 82 वर्ष के थे. रविवार को उनका अंतिम संस्कार कोलकाता के नीमतल्ला घाट में कर दिया गया.
रमापति शर्मा पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. मूलत: उत्तर प्रदेश के वाराणसी के निवासी शर्मा की शिक्षा दीक्षा कोलकाता में हुई. अपने कैरियर के प्रारंभिक काल में अंगरेजी और हिंदी में विद्यार्थियों को शिक्षा देते थे. कालांतर में विश्वामित्र से जुड़े और अपना सेवाकाल पूरा किये. वह सहकर्मियों में गुरुजी के नाम से चर्चित थे. रमापति के निधन से मीडिया कर्मियों में शोक है.