केष्टोपुर खाल से दो शव बरामद
मछली पकड़ने गये थे परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका विधाननगर पुलिस कर रही घटना की जांच कोलकाता. केष्टोपुर खाल से रविवार को दो शव बरामद किया गया. स्थानीय लोगों ने खाल में दो शवों को देख कर इसकी सूचना विधाननगर पुलिस को दी. पुलिस ने दोनों शव को बरामद किया. इनकी पहचान सुशील राय […]
मछली पकड़ने गये थे
परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
विधाननगर पुलिस कर रही घटना की जांच
कोलकाता. केष्टोपुर खाल से रविवार को दो शव बरामद किया गया. स्थानीय लोगों ने खाल में दो शवों को देख कर इसकी सूचना विधाननगर पुलिस को दी. पुलिस ने दोनों शव को बरामद किया. इनकी पहचान सुशील राय और कार्तिक दास के तौर पर की गयी है.
मृतक के परिवार के लोगों का आरोप है कि दोनों की हत्या कर शव को खाल में फेंका गया है. विधाननगर थाना की पुलिस घटना की जांच कर रही है. बताया जाता है कि शनिवार सुबह दोनों घर से मछली पकड़ने के लिए निकले थे. देर रात तक दोनों के वापस घर न लौटने पर विधाननगर उत्तर थाना में शिकायत दर्ज की गयी थी. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.