लॉरी से आगे निकलने की होड़ में चालक ने खोया नियंत्रण, युवती की मौत, 4 अन्य जख्मी

कोलकाता : तेज रफ्तार से जा रही एक कार अनियंत्रित होकर बेलियाघाटा मेन रोड में सॉल्टलेक स्टेडियम के सामने दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में एक युवती समेत कार के चालक को मिलाकर कुल पांच लोग जख्मी हुए. खबर पाकर बेलियाघाटा थाने की पुलिस वहां पहुंची और सभी को बाइपास के एक गैर सरकारी अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2016 6:26 AM

कोलकाता : तेज रफ्तार से जा रही एक कार अनियंत्रित होकर बेलियाघाटा मेन रोड में सॉल्टलेक स्टेडियम के सामने दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में एक युवती समेत कार के चालक को मिलाकर कुल पांच लोग जख्मी हुए. खबर पाकर बेलियाघाटा थाने की पुलिस वहां पहुंची और सभी को बाइपास के एक गैर सरकारी अस्पताल में भरती किया गया. वहां चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया. मृत युवती का नाम आहना कर (19) है.

वह उत्तर 24 परगना के सोदपुर की रहनेवाली थी. गंभीर रूप से जख्मी कार चालक का नाम फिरोज अहमद सिद्दिकी (22) है. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. इसके अलावा कार की पिछली सीट में बैठे तीन युवकों को भी इस दुर्घटना में मामूली चोट आयी है. प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को घर भेज दिया गया. कार में सवार सभी लोग सोदपुर व बेलघिरया के रहनेवाले हैं. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि सभी बीपीओ के कर्मचारी हैं और शनिवार को न्यू टाउन में लेटनाइट पार्टी खत्म कर रविवार को कार में बेलियाघाटा मेन रोड से चिंगड़ीहाटा क्रॉसिंग होते हुए बेलघरिया की तरफ लौट रहे थे.
अचानक बीच रास्ते में एक ट्रक से आगे निकलने की होड़ में चालक फिरोज अहमद ने कार की रफ्तार काफी तेज कर दी. सॉल्टलेट स्टेडियम पहुंचने के बाद चालक ने स्टेडियम के वीआइपी गेट के पास कार का नियंत्रण खो दिया और कार डिवाइडर से टकराते हुए सड़क के विपरीत क्षोर पर पहुंच कर आगे बढ़ गयी. चालक के पास की सीट पर बैठने के कारण किशोरी आहना को इस घटना में काफी चोट आयी थी. इसके कारण अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. पुलिस की तरफ से सभी घरवालों को इसकी सूचना दे दी गयी है. इस घटना के कारण काफी देर तक वहां यातायात व्यवस्था बाधित रही.

Next Article

Exit mobile version