कोलकाता. महानगर की सड़कों पर जहां-तहां पॉलिथीन फेंकनेवालों की अब खैर नहीं. ऐसा करने वालों से निगम जुर्माना वसूल करेगा. इस संबंध में मेयर परिषद सदस्य तारक सिंह ने बताया कि पॉलिथीन छोटे नाले (ड्रेन) में जा कर फंस जाती है. इस कारण निकासी व्यवस्था प्रभावित होती है.
इसकी सफाई के लिए निगम कर्मियों को मेनहोल (बड़ा ड्रेन) खोलना पड़ता है. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए निगम द्वारा एक सर्कुलर जारी किया जायेगा. उसके बाद सड़कों पर प्लास्टिक बैग फेंकने वालों पर जुर्माना लगाया जायेगा. निगम के धारा 1980 के तहत इस सकुर्लर को जारी किया गया है.
नदी में ज्वार से निकासी में दिक्कत
श्री सिंह ने कहा कि नदी में आये ज्वार के कारण महानगर की सड़कों पर जमा बारिश का पानी निकालने में समस्या हुई. मंगलवार की शाम तक विभिन्न रास्तों से पानी निकाल लिया गया. निकासी के लिए निगम का कंट्रोल रूम पूरी रात सक्रिय रहा.