सभी कॉलेजों में स्थायी अध्यक्ष नियुक्त करेगी सरकार : पार्थ
काेलकाता. राज्य के कॉलेजों में प्रभारी नहीं, बल्कि स्थायी अध्यक्षों की नियुक्ति की जायेगी. राज्य के कॉलेजों में कई वर्षों से अध्यक्षों की नियुक्ति प्रक्रिया बंद है, लेकिन वर्तमान सरकार इसे फिर से शुरू करना चाहती है. यह जानकारी मंगलवार को राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने दी. उन्होंने बताया कि स्थायी अध्यक्ष नहीं […]
काेलकाता. राज्य के कॉलेजों में प्रभारी नहीं, बल्कि स्थायी अध्यक्षों की नियुक्ति की जायेगी. राज्य के कॉलेजों में कई वर्षों से अध्यक्षों की नियुक्ति प्रक्रिया बंद है, लेकिन वर्तमान सरकार इसे फिर से शुरू करना चाहती है. यह जानकारी मंगलवार को राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने दी.
उन्होंने बताया कि स्थायी अध्यक्ष नहीं होने के कारण टीचर इंचार्ज पर ही कॉलेज का दायित्व रहता है. यह व्यवस्था राज्य सरकार को पसंद नहीं है.
कॉलेज संचालन में स्थिरता लाने के लिए राज्य सरकार ने यहां स्थायी अध्यक्ष की नियुक्ति करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि कई कॉलेजाें से शिकायतें आयी हैं कि स्थायी अध्यक्ष नहीं होने के कारण कई लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं. कई कॉलेजों का संचालन भी अध्यक्ष के बिना अव्यवस्थित हो गया है, जिसे राज्य सरकार ठीक करना चाहती है.