इस संबंध में 16 सितंबर को कालीघाट स्थित मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास पर पार्टी के नीति निर्धारण कमेटी की बैठक होगी, जिसमें तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर पर विकास के मुद्दे पर चर्चा की जायेगी.
तृणमूल कांग्रेस के सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी की अध्यक्षता में इस बैठक में विभिन्न राज्यों के लिए पार्टी पर्यवेक्षक का चयन किया जायेगा और उन्हें संबंधित राज्य का दायित्व सौंपा जायेगा. तृणमूल कांग्रेस को राष्ट्रीय दरजा मिलने के बाद यह प्रथम बैठक होगी. राष्ट्रीय मर्यादा मिलने के बाद उत्साहित तृणमूल कांग्रेस इस अवसर को भुनाना चाहती है.