बांटी पर गिरने से गर्दन कटी, मौत

कोलकाता: 19 वर्षीय गणोश मंडल हमेशा की तरह शनिवार सुबह मछली खरीदने के लिए बाजार गया था, लेकिन दोबारा घर नहीं लौट सका. मछली बाजार में फिसल कर गिरने से उसकी मौत हो गयी. घटना दक्षिण 24 परगना के महेशतला थानांतर्गत आंकड़ा बाजार की है. शनिवार को मछली बाजार में काफी भीड़ थी. अचानक पैर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2014 8:23 AM

कोलकाता: 19 वर्षीय गणोश मंडल हमेशा की तरह शनिवार सुबह मछली खरीदने के लिए बाजार गया था, लेकिन दोबारा घर नहीं लौट सका. मछली बाजार में फिसल कर गिरने से उसकी मौत हो गयी.

घटना दक्षिण 24 परगना के महेशतला थानांतर्गत आंकड़ा बाजार की है. शनिवार को मछली बाजार में काफी भीड़ थी. अचानक पैर फिसल जाने से गणोश गिर पड़ा. उसकी गर्दन एक मछली विक्रेता की धारदार बांटी पर जा लगी, जिससे गर्दन बुरी तरह कट गयी. गणोश को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हथियार के साथ गिरफ्तार
महानगर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने हथियार के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार, टेंगरा थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात को गोविंद खटिक रोड के रहनेवाले जमुना दास को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. उसके पास से एक बंदूक व कारतूस बरामद किया गया. वहीं, वाटगंज थाना पुलिस ने हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान शहादत हुसैन उर्फ शाका (22) के रूप में हुई है. वह वाटगंज थाना क्षेत्र के इकबालपुर लेन का रहनेवाला है. पुलिस ने इसके पास से भी एक सिंगल शूटर व जिंदा कारतूस बरामद किया है. दोनों को पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश किया गया है, जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version