।। अजय विद्यार्थी ।।
कोलकाता : कोलकाता व दक्षिण 24 परगना पुलिस ने अभियान चला कर दक्षिण 24 परगना के रवींद्रनगर से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है. इसके साथ ही पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मूल आरोपी आफताब भागलपुर का निवासी बताया जा रहा है. दक्षिण 24 परगना के पुलिस अधीक्षक सुनील चौधरी ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 101 आग्नेशास्त्र तथा नौ किलोग्राम विस्फोटक जब्त किया है.
101 आग्नेशास्त्र में 95 वन स्टर के साथ-साथ 9 एलएम हथियार भी है. पुलिस का कहना है कि ये कोलकाता सहित बांग्लादेश में हथियारों की सप्लाई करते थे. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. बिहार से भी गिरोह के संबंध होने की संभावना जतायी जा रही है.