बंगाल : नौकरी की चाह में बिक गयी किशोरी !
कोलकाता. नौकरी दिलाने के बहाने एक किशोरी को महानगर लाकर उसे उत्तर कोलकाता के नीलमणि मित्र स्ट्रीट में लाकर बेचने के आरोप में कोलकाता पुलिस के एंटी ह्यूमेन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) की टीम ने एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम नमिता सिंह उर्फ मंजू सिंह और निलभ साहा […]
कोलकाता. नौकरी दिलाने के बहाने एक किशोरी को महानगर लाकर उसे उत्तर कोलकाता के नीलमणि मित्र स्ट्रीट में लाकर बेचने के आरोप में कोलकाता पुलिस के एंटी ह्यूमेन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) की टीम ने एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम नमिता सिंह उर्फ मंजू सिंह और निलभ साहा उर्फ अजय साहा हैं. वहीं 17 वर्षीय एक किशोरी को पुलिस ने इस इलाके के एक घर से रिहा करा लिया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पूर्व मेदिनीपुर की रहनेवाली 17 वर्षीय किशोरी को बेहतर नौकरी दिलाने के बहाने निलभ साहा कोलकाता लाया. उसे यहां लाने के बाद किशोरी को उसने नमिता के हवाले कर दिया. इसके बाद से आये दिन उसकी मरजी के खिलाफ उससे देह व्यापार कराया जा रहा था.
पुलिस की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर उस ठिकाने में छापेमारी की और दोनों को गिरफ्तार कर किशोरी को रिहा करा लिया. दोनों को बुधवार को अदालत मेें पेश करने पर नौ सितंबर तक दोनों को पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है. किशोरी को निजी होम में भेजा गया है.